कैमूर। कोरोना वायरस से संक्रमण में बढ़ोतरी की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कुदरा प्रखंड में आइसोलेशन वार्डों की संख्या में वृद्धि की जा रही है। इसके तहत प्रखंड के नटेयां गांव में स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सकरी गांव में स्थित जगदेव मेमोरियल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगले एक या दो रोज में दोनों आइसोलेशन वार्ड काम करने लगेंगे। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले से ही दो बेड वाला एक आइसोलेशन वार्ड काम कर रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रीता सिंह व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रूपक कुमार सिंह ने बताया कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नटेयां व जगदेव मेमोरियल कॉलेज सकरी दोनों जगहों के आइसोलेशन वार्ड पांच बेड वाले होंगे। वहां पर 24 घंटे मेडिकल टीम मौजूद रहेगी। बताते चलें कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नटेयां हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भी है। स्थानीय निवासी अरविद कुमार सिंह व सरपंच प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों की भी इच्छा थी कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कोरोना वायरस से बचाव में किया जाए। स्वास्थ्य केंद्र में आइसोलेशन वार्ड बनाए जाने से कोरोना के खिलाफ जंग में मदद मिलेगी।
गरीबों के बीच पैक्स अध्यक्ष ने बांटी खाद्य सामग्री यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस