मधेपुरा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दूसरे प्रदेशों से आ रहे लोगों की जांच की जा रही है। मंगलवार तक बाहर से आने वाले 464 लोगों की जांच की गई। यह जानकारी बीडीओ दीना मुर्मू ने दी।
उन्होंने बताया कि जांच किए गए 464 लोगों में 463 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। वहीं एक व्यक्ति को बुखार, सर्दी-खांसी एवं सीने में दर्द की शिकायत पर मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। इसके अलावा बुधवार को बस से बिहारीगंज आए 14 लोगों का चिकित्सक ने स्वास्थ्य जांच कर होम क्वारंटाइन में रहने की हिदायत दी है। बताते चलें कि दिल्ली, पंजाब सहित अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों पर प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए हैं। इस बावत पीएचसी प्रभारी डॉ. समीर कुमार दास ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। लोगों को कोरोना से बचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस