बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्मों का निर्माण हुआ है जिसकी शूटिंग भारत से बाहर विदेशों में की जाती है। पर आज हम आपको हॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी शूटिंग भारत की सरजमीं पर हुई है। कई लोगों का मनना होता है कि हॉलीवुड की फिल्में काफी अलग होती है तो ऐसे में वो अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए विदेशी जमी को ही चुनते है। लेकिन ऐसा नहीं है हॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग भारत में हुई है। जिसका नाम सुनकर आप खुद हैरान हो जाएंगे। इस लिस्ट में हॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों के नाम शामिल हैै।
लाइफ ऑफ पाई लाइफ ऑफ पाई एंग ली द्वारा निर्देशित इस महान फिल्म की शूटिंग पुद्दुचेरी और केरला के कुछ हिस्सों में हुई थी। आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी पुद्दुचेरी और केरला पर आधारित थी। ये हॉलीवुड की सबसे शानदार फिल्मों की लिस्ट में आती है।
द डार्क नाइट राइजेस द डार्क नाइट राइजेस क्रिस्टोफर नोलन द्वारा बनाई गई बैटमैन ट्राइलॉजी की इस आखिरी फिल्म के कुछ हिस्से राजस्थान के मेहरानगढ़ किले में शूट किये गए थे। ये बात सुनकर आप जरूर हैरान हो गए होगे लेकिन ये सच है। सिर्फ इतना ही नहीं इस बात की किसी को कानों कान खबर तक नहीं थी।
ऑक्टोपसी जेम्स बॉन्ड आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म ऑक्टोपसी जेम्स बॉन्ड की शूटिंग राजस्थान के उदयपुर में हुई थी। अगर आपने इस फिल्म को देखा होगा तो इसमे उदयपुर की कुछ जगह जरूर आपको दिखाई देगी। इस फिल्म में भारतीय अभिनेता कबीर बेदी ने भी अभिनय किया था, जेम्स बॉन्ड सीरीज की यह 13वी फिल्म थी।
दार्जिलिंग लिमिटेड दार्जिलिंग लिमिटेड वेस एंडरसन द्वारा निर्देशित इस खूबसूरत फिल्म की शूटिंग उदयपुर और जोधपुर के कई इलाकों में हुई है। इस फिल्म में इरफ़ान खान और कई भारतीय अभिनेताओं ने अभिनय किया है।
मिशन इम्पॉसिबल 4 मिशन इम्पॉसिबल 4 टॉम क्रूज द्वारा अभिनित इस फिल्म के कई महत्वपूर्ण हिस्से की शूटिंग मुंबई में और बेंगलुरु में शूट किया गया था। ये हॉलीवुड की मशहूर एक्शन फिल्मों की लिस्ट में आती हैं।