कोरोना वायरस की वजह से इन दिनों सबकुछ बंद है। कोई भी घर से बाहर नहीं निकल रहा है। ऐसे में लोगों के लिए घर में 24 घंटे रहना मुश्किल हो रहा है। लोगों का किसी भी तरह से समय व्यतीत नहीं हो पा रहा है। ऐसे में लोगों के डिमांड की थी कि 90 के दशक के सीरियल रामायण और महाभारत का प्रासरण दोबारा शुरू किया जाए। लोगों की डिमांड को मानते हुए दूरदर्शन की तरफ से दोनों सीरियल का प्रसारण शुरू हो गया है।
इसके बाद एक और सौगात देते हुए दूरदर्शन ने शक्तिमान का प्रसारण भी शुरू कर दिया है। इन तीनों सीरियल के प्रसारण के बाद अब दूरदर्शन एक बार फिर से दर्शकों को नई सौगात देने जा रहा है। दरअसल दूरदर्शन नेशनल पर जल्द ही 90 के दशक का सबसे चर्चित कॉमेडी शो 'देख भाई देख' का प्रसारण जल्द ही शुरू होने जा रहा है। रामायण, महाभारत और शक्तिमान ने तो पहले ही लोगों का उत्साह बढ़ा दिया था। अब देख भाई देख के प्रसारण से लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
इस बात की जानकारी दूरदर्शन नेशनल के ट्विटर हैंडल के जरिए दी गई है। दूरदर्शन के ट्विटर हैंडल से जो ट्वीट किया गया है उसमें लिखा है, 'देखिए आइकॉनिक कॉमिक शो देख भाई देख जोदीवान फैमिली की 3 जनरेशन्स की यूनिक बॉन्डिंग को बड़ी ही खूबसूरती से दिखाता है 6 बजे से सिर्फ डीडी नेशनल पर।' हालांकि ये ट्वीट 1 अप्रैल को किया गया था। जिससे लोगों को लगा था कि ये कही अप्रैल फूल तो नहीं बनाया जा रहा है। — Doordarshan National (@DDNational) हालांकि ये जानकर कि ये शो एक बार फिर से दस्तक दे रहा है कई लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था। बता दें कि देख भाई देख का प्रसारण साल 1993 में हुआ था। इस सीरियल में शेखर सुमन, नवीन निश्छल, फरीदा जलाल, भावना बावसवर, देवेन भोजानी, सुषमा सेठ, विशाल सिंह, नताशा सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी। ये कॉमेडी सीरियल ता जिसमें तीन जनरेशन के बीच की बॉन्डिंग दिखाई गई थी। भले ही लॉकडाउन ने लोगों को निराश किया हो लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने इस लॉकडाउन को लोगों के लिए सौगात बना दिया। 90 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सभी टीवी सीरियल्स लोगों के बीच लोकप्रिय थे। तो वहीं देख भाई देख कॉमेडी के लिहाज से सभी का पसंदीदा रहा है। सिर्फ दूरदर्शन की नहीं बल्कि सभी चैनल्स ने लॉकडाउन के समय में पुराने सीरियल को एक बार फिर से प्रदर्शित करना शुरू कर दिया है। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— Doordarshan National (@DDNational) हालांकि ये जानकर कि ये शो एक बार फिर से दस्तक दे रहा है कई लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था। बता दें कि देख भाई देख का प्रसारण साल 1993 में हुआ था। इस सीरियल में शेखर सुमन, नवीन निश्छल, फरीदा जलाल, भावना बावसवर, देवेन भोजानी, सुषमा सेठ, विशाल सिंह, नताशा सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी। ये कॉमेडी सीरियल ता जिसमें तीन जनरेशन के बीच की बॉन्डिंग दिखाई गई थी। भले ही लॉकडाउन ने लोगों को निराश किया हो लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने इस लॉकडाउन को लोगों के लिए सौगात बना दिया। 90 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सभी टीवी सीरियल्स लोगों के बीच लोकप्रिय थे। तो वहीं देख भाई देख कॉमेडी के लिहाज से सभी का पसंदीदा रहा है। सिर्फ दूरदर्शन की नहीं बल्कि सभी चैनल्स ने लॉकडाउन के समय में पुराने सीरियल को एक बार फिर से प्रदर्शित करना शुरू कर दिया है। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
हालांकि ये जानकर कि ये शो एक बार फिर से दस्तक दे रहा है कई लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था। बता दें कि देख भाई देख का प्रसारण साल 1993 में हुआ था। इस सीरियल में शेखर सुमन, नवीन निश्छल, फरीदा जलाल, भावना बावसवर, देवेन भोजानी, सुषमा सेठ, विशाल सिंह, नताशा सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी। ये कॉमेडी सीरियल ता जिसमें तीन जनरेशन के बीच की बॉन्डिंग दिखाई गई थी।
भले ही लॉकडाउन ने लोगों को निराश किया हो लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने इस लॉकडाउन को लोगों के लिए सौगात बना दिया। 90 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सभी टीवी सीरियल्स लोगों के बीच लोकप्रिय थे। तो वहीं देख भाई देख कॉमेडी के लिहाज से सभी का पसंदीदा रहा है। सिर्फ दूरदर्शन की नहीं बल्कि सभी चैनल्स ने लॉकडाउन के समय में पुराने सीरियल को एक बार फिर से प्रदर्शित करना शुरू कर दिया है।