इस समय हर तरफ केवल कोरोना वायरस का खतरा दिखाई दे रहा है जो चाइना से प्रारम्भ हुआ। ऐसे में अब चाइना में फिर से मार्केट लग चुके हैं व चमगादड़ बिकने लगा है। इससे बॉलीवुड स्टार्स कठोर नाराज हैं। हाल ही में फिल्म एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने चाइना के उस मार्केट को फिर से खोलने पर नाराजगी जताई है, जहां से कोरोना वायरस का प्रकोप कथित तौर पर प्रारम्भ हुआ है। जी हाँ, हाल ही में उन्होंने गुस्से में लोगों को खुद को ही खा जाने की बात कही हैं। आप सभी को बता दें कि इस समय कई अन्य लोगों की तरह संध्या मृदुल भी उन रिपोर्टों से दंग हैं कि संसार भर में लगभग 40,000 लोगों की मृत्यु का जिम्मेदार कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद चीनी बाजारों ने फिर से कारोबार करना प्रारम्भ कर दिया है, जहां से यह बीमारी फैली हैं।
जी दरअसल एक्ट्रेस संध्या मृदुल को चीनी बाजारों के फिर से खुलने की खबरों से हैरानी हो रही है, क्योंकि कोरोना वायरस के प्रकोप की आरंभ इसी शहर से हुई है। हाल ही में उन्होंने ऐसी ही एक समाचार को शेयर करते हुए अपना गुस्सा दिखाया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'क्या आप गंभीर हैं? खुद को खा जाओ यार' इसी के साथ उन्होंने ट्वीट में एक पंच की इमोजी भी शेयर की हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि वैज्ञानिकों का मानना है कि 'COVID -19 पैदा करने वाला कोरोना वायरस पहली बार चाइना में एक चमगादड़ से उत्पन्न हुआ था व यह चीनी मार्केट से मनुष्यों में फैलने से पहले दूसरे जानवरों में फैला था। '
अगर अन्य रिपोर्टों के बारे में बात की जाए तो समाचार है कि चाइना के हुबेई प्रांत का एक 55 वर्षीय आदमी इस तरह के एक मार्केट के माध्यम से Covid -19 से संक्रमित होने वाला पहला आदमी होने कि सम्भावना है। वहीँ वॉशिंगटन एग्जामिनर ने रविवार को एक संवाददाता के हवाले से कहा, 'बाजार अच्छा उसी तरह से कार्य कर रहे हैं, जैसे कि कोरोना वायरस से पहले कर रहा था। ' अब भी सभी का यही मानना है कि चाइना के वुहान में हुआन सीफूड बाजार को कोरोना वायरस का केन्द्र माना जाता है, जिसने संसार को तबाह कर दिया। वहीँ लोग इस समय चाइना में मार्केट के दोबारा खुलने से ख़ासा गुस्से में हैं।