Exclusive! Genda Phool पर मचे बवाल पर बोली गायिका Payal Dev, कहा - ऐसा कोई सबूत...

Read Latest Bollywood News: बॉलीवुड स्टार जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) और बादशाह (Badshah) का गाना गेंदा फूल ( Genda Phool ) हाल ही में रिलीज हुआ है। लेकिन इस गाने ने सोशल मीडिया पर कहर बरपाया हुआ है। इस फिल्म को अब तक 90 मिलियन व्यूज (खबर लिखने तक) भी हासिल हो चुके हैं और फैंस ने इस गाने को काफी पसंद भी किया है। लेकिन इसी के साथ ये गाना ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गया है। दरअसल, इस गाने में एक बंगाली लाइन का इस्तेमाल किया गया है। जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ये लाइनें मूल रुप से मुफलिसी में दिन बिता रहे बंगाली राइटर और कवि रतन कहार ने लिखी है। लेकिन मेकर्स ने अपने इस गाने में न तो बंगाली राइटर और कवि रतन कहार को क्रेडिट तक दिया है बल्कि न ही उन्हें आर्थिक सहायता की है। Also Read - 'ससुराल गेंद फूल' के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर रवि ओझा का निधन, टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर

इस वजह से सोशल मीडिया पर काफी हंगामा भी मचा हुआ है। इस सिलसिले में बॉलीवुड लाइफ ने गाने की गायिका पायल देव से एक्सक्लूसिवली बात की है। पायल देव से जब इस कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा है कि इसका किसी के पास कोई सबूत नहीं है। सिंगर ने बताया, 'बात सिर्फ ये है कि उनके पास इसका सबूत नहीं है। अभी कंपनी उनके साथ बातचीत कर रही है। लेकिन मुझे जहां तक सूत्र से इस बारे में पता चला है तो इसके मुताबिक उनके पास इसका कोई सबूत नहीं है। अगर आप यू-ट्यूब पर जाएंगे तो देखेंगे कि ऐसे कई गाने वहां पर हैं जो 6-7 बार इस्तेमाल हो चुके हैं। इस पर उन्हें बंगाल में भी किसी तरह का कोई क्रेडिट नहीं दिया गया है।'
इतना ही नहीं, पायल ने कहा है कि उनकी बातें अभी दूसरी पार्टी के साथ चल रही है। पायल देव ने कहा है, 'उनका नाम कहीं पर भी मेंशन नहीं है। हम बचपन से इस लोक गीत को जानते हैं और इसी तरह हमने इसका इस्तेमाल किया है। ये बात यू-ट्यूब पर भी मेशन है। वास्तव में, लोक गीतों पर किसी का अधिकार नहीं होता है। जहां तक सूत्रों की बात हैं तो उनका नाम आईपीआरएस में भी नहीं हैं तो फिर आखिर वो क्लेम क्यों कर रहे हैं।'
अब ऐसे में देखना ये है कि आखिर विपक्षी पार्टी का इस बारे में क्या कहना है। जिन्हें नहीं पता हैं उन्हें बता दें कि फ्रांस के एक डॉक्ट्रेट अरग्या बोस ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर तक इस बारे में शिकायत की है और बादशाह के गाने के खिलाफ कंप्लेंट भी की है।

अन्य समाचार