Salman Khan helps Radhe's crew members: कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि सलमान खान (Salman Khan) ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लगभग 25000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का फैसला लिया है। कोरोनावायरस आउटब्रेक के चलते टीवी सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग बंद कर दी गई है और इस वजह के चलते कई दिहाड़ी मजदूरों की रोजी-रोटी पर सवाल खड़ा हो गया। ऐसे में सलमान खान ने 25000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का बीड़ा अकेले ही उठाया है। सोशल मीडिया पर सलमान खान के इस फैसले की खूब तारीफ भी हुई और अब सुनने में आ रहा है कि सलमान खान ने अपनी अककमिंग फिल्म राधे (Radhe) के क्रू-मेंबर्स के खाते में पैसे भेज भी दिए हैं। Also Read - Coronavirus Pandemic के चलते इन फिल्मों की रिलीज डेट पर आया संकट, 2 फिल्में होंगी दोबारा रिलीज
स्पॉटबॉय-ई की ताजा रिपोर्ट पर गौर करें तो ये लोग 26 मार्च से 2 अप्रैल तक राधे की शूटिंग के दौरान काम करने वाले थे लेकिन लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग पर ताला लग गया और काम ना होने की वजह से इन क्रू-मेंबर्स को रोजमर्रा की जिंदगी में मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं। ऐसे में सलमान खान इन क्रूमेंबर्स के लिए मसीहा बनकर सामने आए है। फिल्म के मेकअप आर्टिस्ट सुभाष कपूर ने पोर्टल को जानकारी दी है कि उन्हें सलमान खान की ओर से पैसे मिल गए हैं। सुभाष कपूर ने बताया है कि, 'इससे अच्छा और क्या किया जा सकता है? मैं तहेदिल से सलमान सर का शुक्रिया अदा करता हूं। समय बहुत खराब चल रहा है।' Also Read - Coronavirus Pandemic: Radhe- Your Most Wanted Bhai को सुपरहिट बनाने के लिए Salman Khan ने लिया बड़ा फैसला
ईद पर रिलीज होगी 'राधे' Also Read - अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' से लेकर आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' समेत, इन 8 बिग बजट फिल्मों को देखने के लिए बेताब हैं दर्शक
सलमान खान की मच-अवेटेड फिल्म 'राधे' इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट दिशा पाटनी नजर आने वाली हैं।
सलमान खान ने FWICE से की थी ये गुजारिश
25000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने के बदले में सलमान खान ने FWICE (Federation of Western India Cine Employees) के प्रेसीडेंट से ये गुजारिश भी की थी कि इस खबर को मीडिया में ना फैलाया जाए। दरअसल सलमान खान पब्लिसिटी के लिए चैरिटी करने में विश्वास नहीं करते हैं।
अक्षय कुमार ने दान में दिए 25 करोड़ रुपए
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि कि अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए दान में दिए हैं। इस फंड में अब तक अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, कंगना रनौत, वरुण धवन, अक्षरा सिंह, पवन सिंह और रुबीना दिलाइक जैसे कलाकार पैसे दान दे चुके है। फिलहाल तो सलमान खान की जितनी तारीफ की जाए कम ही है।