लॉकडाउन (Lockdown in India) में चावल और गेहूं जैसे खाद्यान्नों की देश में कोई कमी नहीं है. भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) के पास 6 माह तक का खाद्य भंडार है, जो पूरे देश के लिए पर्याप्त है और आपूर्ति में किसी प्रकार का कोई व्यवधान नहीं है. अधिकारी डॉ सतीश के मुताबिक भारतीय खाद्य निगम के लाखों मजदूर और कर्मचारी देश के हर व्यक्ति तक खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करने में दिन-रात तत्पर हैं. FCI रोजाना अनाज की खेप देश के अलग-अलग हिस्से में पहुंचा रहा है.
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे
खाद्य मंत्रालय (Food Ministry) के मुताबिक अनाज का भंडारण करने वाली सबसे प्रमुख सरकारी एजेंसी भारतीय खाद्य निगम ( FCI ) के पास 31 मार्च को 5.67 करोड़ मीट्रिक टन खाद्यान्न मौजूद है. तीन करोड़ मीट्रिक टन चावल जबकि करीब 2.60 करोड़ मीट्रिक टन गेहूं मौजूद है. FCI मुफ्त अनाज को भी पहुंचाने की तैयारी कर चुका है.
खाद्य मंत्री रामविलास पासवान (Food Minister Ram Vilas Paswan) ने देशवासियों को भरोसा देते हुए बुधवार को एक ट्वीट किया. ट्वीट में कहा गया कि FCI के पास अनाज का पर्याप्त अतिरिक्त स्टॉक मौजूद है. अप्रैल की पहली तारीख को भी रेल की 53 रेक पर 1.48 लाख मीट्रिक टन अनाज अलग-अलग राज्यों में भेजा गया है. इस तरह 24 मार्च यानि लॉकडाउन (Lockdown in India) लागू होने के दिन से अबतक मालगाड़ी के 352 रेक के जरिए करीब 9.86 लाख मीट्रिक टन अनाज अलग-अलग राज्यों में भेजा जा चुका है.
रेलवे के 352 रैक से 9.86 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा गया है। सरकार के इस कदम से किसानों को भी उनकी आय में सहायता मिलेगी।https://t.co/Kumr9kkY0m pic.twitter.com/rhKN9MLtmJ
- Piyush Goyal (@PiyushGoyal) April 2, 2020
FCI ओपन मार्केट सेल्स स्कीम के तहत ई नीलामी के जरिए सभी राज्य सरकारों और मान्यता प्राप्त गेहूं मिलों को गेहूं मुहैया करवा रही है. सभी जिलाधिकारियों से स्कीम के तहत तय कीमत पर जरूरत के मुताबिक गेहूं खरीद कर सभी आटा मिल को मुहैया करने को कहा गया है. अभी तक 79027 मीट्रिक टन गेहूं का आवंटन किया जा चुका है. स्कीम के तहत चावल खरीदने का भी प्रस्ताव दिया गया है.
देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे