अमिताभ बच्चन की चार फिल्मों को लगा कोरोना से झटका, पूरे साल नहीं आएगी एक भी फिल्म?

यूं तो कोरोना वायरस से आए लॉकडाउन (Lockdown) के कारण पूरी फिल्म इंडस्ट्री ठप्प पड़ी है परंतु अमिताभ बच्चन (Bachchan) की ऐसी चार फिल्मों का काम इससे रुक गया है, जो 2020 में ही रिलीज होनी थी। मीडिया में आई खबरों की मानें तो वायरस के खतरे को देखते हुए बिग बी के डॉक्टर, उन्हें कोरोना (Corona Virus-Covid 19) के जाने के बाद भी थोड़े समय घर में रहने को कह सकते हैं क्योंकि उन्हें कई बीमारियां हैं और उम्र लगातार बढ़ रही है।

ऐसे में डॉक्टर अमिताभ को रिस्क न लेने की सलाह देंगे। इस वक्त अमिताभ की चार फिल्में 'गुलाबो सिताबो, झुंड, ब्रह्मास्त्र और चेहरे' शूटिंग अथवा पोस्ट प्रोडक्शन की स्टेज पर हैं।
गुलाबो सिताबो 18 अप्रैल को रिलीज होनी थी और झुंड आठ मई को आनी थी परंतु वर्तमान स्थिति में यह संभव नहीं है। कोरोना के बाद बड़े सितारों की मसाला फिल्में कतार में हैं, ऐसे में इन दोनों फिल्मों के निर्माता इन कंटेंट फिल्मों को रिलीज करने का जोखिम नहीं लेंगे।
उधर करन जौहर प्रोडक्शन की 'ब्रह्मास्त्र' के दिसंबर में रिलीज होने के आसार अब नहीं हैं क्योंकि कुछ शूट बाकी है और पोस्ट प्रोडक्शन में स्पेशल इफेट्स बहुत हैं। अतः स्पष्ट है अटक-अटक कर बन रही यह फिल्म अब 2021 के पहले सिनेमाघरों में नहीं आएगी।
निर्देशक रूमी जाफरी की अमिताभ-इमरान हाशमी स्टारर का भी कुछ शूट बाकी बताया जा रहा है। ऐसे में जानकार कह रहे हैं कि अगर 2020 में बिग बी की कोई फिल्म रिलीज न हो तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

अन्य समाचार