लुक्स की वजह से कई बार रिजेक्ट हुए थे रेमो डिसूजा, एक बार कहा था- 'प्लीज लुक नहीं, मेरा डांस देखिएगा'

2 अप्रैल को रेमो डिसूजा अपना जन्मदिन मनाते हैं। बैकग्राउंड डांसर से कोरियोग्राफर और फिर निर्देशक बनने तक का सफर रेमो के लिए बिलकुल भी आसान नहीं रहा था। इस दौरान रेमो ने कई मुसीबतों का सामना किया। वहीं रेमो को कई बार उनके लुक्स को लेकर भी लोगों ने नकार दिया। ऐसे में आज जन्मदिन के खास मौके पर आपको बताते हैं रेमो की जिंदगी के फर्श से अर्श तक के सफर के बारे में।

रेमो डिसूजा का जन्म 2 अप्रैल 1972 को बेंगलुरू में हुआ था। रेमो के पिता नेवी में अफसर थे। छोटी उम्र में ही रेमो ने इस बात का फैसला कर लिया था कि वो डांस में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं लेकिन रेमो के परिवार को ये बात कुछ खास पसंद नहीं आई। वहीं रेमो ने अपना फैसला नहीं बदला और अपनी किस्मत को आजमाने मुंबई आ गए।
रेमो ने एक डांस रियलिटी शो में अपने स्ट्रगल का जिक्र करते हुए बताया था कि उन्हें कई डांस ऑडिशन्स में रिजेक्ट किया गया। इसकी वजह उनका डांस नहीं बल्कि उनका लुक रहा। रेमो ने बताया कि कोरियोग्राफर्स उनका डांस देखे बिना उनके लुक्स से ही उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया करते थे। लेकिन रेमो ने अपना विश्वास नहीं टूटने दिया।
रेमो ने बताया कि एक बार जब वो कोरियोग्राफर अहमद खान के पास अपना ऑडिशन देने गए थे तो उन्होंने अपना डांस शुरू करने से पहले अहमद खान से कहा था, प्लीज लुक नहीं मेरा डांस देखिएगा। रेमो का ऐसा अनुरोध सुनकर अहमद खान भी हैरानी में पड़ गए थे। रेमो ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा था कि जब बॉलीवुड में डार्क डांसर को कैमरे के सामने आने की अनुमति नहीं होती थी, लेकिन उनकी प्रतिभा के कारण ही उन्हें शाहरुख के पीछे पंक्ति में डांस करने का मौका मिला था।
बता दें कि रेमो ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और धीरे- धीरे कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते गए। आज रेमो की गिनती दिग्गज कोरियोग्राफर्स में होती है। बता दें कि रेमो कोरियोग्राफी के साथ ही साथ निर्देशन में भी कदम रख चुके हैं। रेमो की पहली फिल्म F.A.L.T.U थी जो 2011 में रिलीज हुई थी। इसके बाद रेमो ने एबीसीडी, द फ्लाइंग जट्ट और रेस 3 जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। वहीं हाल ही में रेमो की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी भी रिलीज हुई थी।
वैसे बता दें कि रेमो ने अब डांस फिल्म बनाने से तौबा कर ली है। रेमो डिसूजा कहते हैं कि फिलहाल के लिए वह डांस फिल्मों को ना बोल चुके हैं। वह कहते हैं, 'मेरी अगली फिल्म या तो एक स्पोर्ट्स ड्रामा होगी या फिर एक एक्शन फिल्म होगी। कम से कम मैं अब कोई डांस फिल्म तो नहीं करूंगा। मैं फिलहाल एक साथ दो पटकथाओं पर काम कर रहा हूं। और यह दोनों ही कहानियां मेरे दिल के बहुत करीब हैं। मैं अप्रैल के महीने में फैसला लूंगा कि मुझे किस फिल्म पर पहले काम करना है।'

अन्य समाचार