घर पर बैठे बैठे अगर आप बोर हो गए हैं तो हॉटस्टार आपके लिए लाया है आज शाम फिल्म लॉयन किंग के प्रीमियर में शामिल होने का मौका। और, वह भी घर बैठे। इस वर्चुअल प्रीमियर में दर्शकों के साथ होंगे ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, कटरीना कैफ, श्रद्धा कपूर और काजल अग्रवाल। इन सितारों के साथ आप घर बैठे बातें कर सकेंगे और इनके साथ डिजनी की इस सुपरहिट फिल्म को लेकर बातें भी कर सकेंगे।
देश में अपनी तरह का ये पहला वर्चुअल प्रीमियर स्टार इंडिया और डिजनी इंडिया ने मिलकर रचा है। शुक्रवार से भारत में डिजनी प्लस की स्ट्रीमिंग सेवाएं शुरू हो रही हैं जिसका रेड कार्पेट प्रीमियर गुरुवार रात 8 बजे से हॉटस्टार पर होने जा रहा है। इस प्रीमियर के साथ ही हॉटस्टार का लोगो और नाम भी बदल जाएगा। इसका नया नाम होगा डिजनी प्लस हॉटस्टार।
हॉटस्टार डिजनी प्लस पर वीआईपी, प्रीमियर और साधारण तीन तरह की सेवाएं उपलब्ध होंगी। हॉटस्टार के मौजूदा ग्राहकों को इसके लिए अलग से कोई शुल्क मौजूदा अवधि के लिए नहीं देना होगा। प्लेस्टेशन 4 पर फिलहाल ये सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। लॉयन किंग का वर्जुअल रेड कार्पेट प्रीमिर अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू में होगा, इसके लिए दर्शक अपनी सुविधानुसार भाषा चुन सकेंगे। इन भाषाओं के हिसाब से ही डिजनी प्लस ने प्रीमियर के लिए मेला जुटाया है।
इन सितारों में शामिल हैं - ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, कैटरीना कैफ, सोनम कपूर, श्रद्धा कपूर, वरुण धवन, शाहिद कपूर, परिणीति चोपड़ा, राना दग्गूबाती, काजल अग्रवाल, राकुलप्रीत और दुलकर सलमान। प्रीमियर के दौरान दर्शक न सिर्फ ऑनलाइन आ चुके अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर सकेंगे बल्कि ऑन लाइन मौजूद अपने सितारों से भी बातें कर सकेंगे। फिल्म लॉयन किंग को लेकर ऋतिक खासे उत्साहित हैं क्योंकि लॉकडाउन के चलते वह ये फिल्म अपने दोनों बेटों के साथ देखने जा रहे हैं।
बाप-बेटे के भावुक और रोमांचक रिश्तों पर बनी फिल्म लॉयन किंग को लेकर वह कहते हैं, 'लॉकडाउन के दौरान अपने बेटों को लेकर मैं तमाम योजनाएं बनाता रहता हूं ताकि वे व्यस्त रहें। लॉयन किंग बिल्कुल सही समय पर ओटीटी पर आई है और हम तीनों पहले से ही घर के स्मार्ट टीवी के आगे अपने सोफे सेट कर चुके हैं।' टाइगर श्रॉफ लॉयन किंग के पहले संस्करण की याद करते हुए कहते हैं, 'मैं तो बचपन से ही इस कहानी का दीवाना रहा हूं। अपने पिता में मुफासा को देखा करता और खुद को सिम्बा समझता था। घर में बैठकर इस फिल्म के प्रीमियर में शामिल होने का अनुभव मेरे लिए भी काफी खास रहने वाला है।'