मार्च महीने के शुरुआत में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में रामदास अठावले 'गो कोरोना, 'गो कोरोना', 'गो कोरोना' का जाप करते हुए नजर आए थे. यह वीडियो 20 फरवरी का था जब वो मुंबई में एक प्रार्थना सभा में शरीक हुए थे. इस वीडियो में रामदास अठावले के साथ चीन के काउंसल जनरल तांग गुओकाई और बौद्ध भिक्षुओं को साथ में 'गो कोरोना', 'गो कोरोना' का जाप करते हुए देखा गया था.
आप सोच रहे होंगे कि हम उस वीडियो की बात क्यों कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि हम उसकी बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि अब वह एक वीडियो गेम बन चुका है. इस गेम का नाम है- Bhag Corona. इस गेम को जमशेदपुर स्थित ज़ेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के स्टूडेंट अकरम तारीक खान और अनुश्री वराड़े ने डिजाइन किया है.
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे
लिमिटेड विजुअल्स वाले इस गेम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बॉटम में रखा गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी का उपयोग गेम में एक सेनेटाइजर के रूप में किया गया है. गेम में विलेन है एक वायरस. गेम में चुनौती यह है कि इस 'वायरस' पर सेनेटाइटर को निशाना बनाना है और उसे मार गिराना है.
जैसे ही ब्राउजर पर गेम स्टार्ट करेंगे एक चमगादड़ ऊपर उड़ता दिखाई देगा और नीचे की तरफ वायरस गिराएगा. नीचे पीएम मोदी हैं जो कि सेनेटाइजर के तौर पर उस वायरस को जमीन पर गिरने से पहले ही एक बुलेट के जरिए खत्म कर देते हैं. गेम के खत्म होने के बाद कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय भी बताए गए हैं, जिसमें कि हाथ धोना, सोशल डिस्टेंसिंग रखना और मास्क पहने रखना जैसी जरूरी चीजें शामिल हैं.
गेम में सबसे मजेदार बात यह है कि इसका थीम म्यूजिक रामदास अठावले का गो कोरोना, गो कोरोना जाप है. लोग इस गेम को काफी पसंद कर रहे हैं.
देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे