हॉलीवुड की एक्ट्रेस कोरोना पॉजिटिव, वीडियो शेयर कर बयां किया दर्द

कोरोना वायरस से इस वक्त पूरा दुनिया जंग लड़ रहा है. ऐसे में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है. कोरोना पॉजिटिव लोगों की लिस्ट में अबतक कई स्टार्स भी आ चुके हैं. इसी बीच एक्ट्रेस के कोरोना पॉजिटिव होने की समाचार सामने आ रही है.

बात दें कि 'शो द सोसायटी' व 'सुपरगर्ल' में अपनी दमदार भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस व ओलिविया निकेंननकोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. ओलिविया ने खुद अपने कोरोना पॉजिटिव होने की समाचार सोशल मीडिया के जरिए फैंस से शेयर की है.
21 वर्षीय अभिनेत्री ओलिविया निकेंनन ने मंगलवार को अपने सह-कलाकार कैथरीन न्यूटन के साथ इंस्टाग्राम पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी थी. इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में वह अपनी बीमारी को लेकर अपना दर्द बयां कर रही हैं. ओलिविया ने बोला कि उनके कोरोना संक्रमण की जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. ओलिविया निकेंनन ने बताया कि उन्हें तेज बुखार होने के साथ-साथ सीने में जकड़न भी महसूस हो रही है.
इस वीडियो में ओलिविया निकेंनन ने कहा, 'फिलहाल मेरे बुखार व सीने में दर्द का उपचार चल रहा है. मैं पहले से बेहतर महसूस कर रही हूं. लेकिन अभी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो पाई हूं. मेरी मां ने भी पिछले दो हफ्ते से खुद को आइसोलेट किया हुआ है. लेकिन वह अच्छा है.' आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि निकेंनन को 13 मार्च को कोरोना के लक्षण दिखने प्रारम्भ हो गए थे.
सरकार व डॉक्टरों की लाख प्रयास के बावजूद कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संख्या बढ़ती जा रही है. ये बीमारी एक-दूसरे के सम्पर्क में आने से होती है. ऐसे में सरकार ने लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए लॉकडाउन कर दिया है. ऐसी स्थिति में कोई भी अपने घर से बाहर नहीं लिकलेगा. ये लॉकडाउन 21 दिनों के लिए लगाया गया है.

अन्य समाचार