श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार रात को आतंकवादियों ने गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी। गोली लगने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने रात करीब 10:45 बजे कुलगाम के नंदीमार्ग इलाके में गुलाम हसन वागाय और सिराजुद्दीन गोरसी को उनके घरों पर गोली मार दी। उन्होंने बताया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस मामले में जांच कर रही है। बता दें कि मृतकों मे एक भाजपा कार्यकर्ता बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस या किसी भाजपा नेता ने इसकी पुष्टि नहीं की है।स्थानीय सूत्रों के मुताबिक सिराजुदीन गोरसी कुछ समय पहले ही भाजपा में शामिल हुआ था। कुछ वर्ष पूर्व आतंकियों ने उसकी मां और बीबी को भी निशाना बनाया था। कुलगाम जिले में दमहाल हांजीपोरा के साथ सटे नाडीमर्ग में रात के अंधेरे में स्वचालित हथियारों से लैस चार से पांच आतंकी दाखिल हुए।आतंकियों ने गुलाम हसन वागे और सिराजुदीन गोरसी नामक दो ग्रामीणों को उनके घरों से बाहर निकाल उन पर गोलियों की बौछार की। इसके बाद भाग निकले। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां मृत लाया घोषित कर दिया गया। गुलाम हसन वागे जम्मू कश्मीर वन विभाग का एक सेवानिवृत्त कर्मी था। फिलहाल, पुलिस ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेरते हुए आतंकियों की धरपकड़ के लिए एक तलाशी अभियान चला रखा है।