दक्षिण दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज (Tablighi Markaj) में शामिल लोगों के लिए बुरी खबर है। दरअसल, जिन 24 लोगों की मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है, उनमें से 23 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित पाए गए हैं। यह इस लिहाज से चिंताजनक है कि अब भी 2000 से अधिक लोगों की जांच रिपोर्ट सामने आनी है।
इस रिपोर्ट को लेकर दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (Dr JC Passey, Medical Director of Delhi's Lok Nayak Jai Prakash Narayan Hospital) के चिकित्सा निदेशक डॉ. जेसी पासे का कहना है कि यह यह चिंताजनक स्थिति है। उन्होंने कहा कि हमारे अस्पताल में कुल 216 मरीज हैं, जिनमें 188 मरीज वे हैं, जो तब्लीगी मरकज जमात से जुड़े हुए हैं। इन्हीं लोगों में से 24 में से 23 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
यहां पर बता दें कि बुधवार तड़के 3:30 बजे तक निजामुद्दीन इलाके में हुए इस्लामिक धार्मिक आयोजन (तब्लीगी जमात मरकज) के बाद एक ही बिल्डिंग में ठहरे सभी 2,361 लोगों को निकाल लिया गया था। 617 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और बाकी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इनमें से 24 लोग कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए हैं।