बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर की स्त्रियों की इस तरिके से मदद

कोरोना वायरस की वजह से पूरी संसार परेशान है. इस कठिनाई के दौरान बॉलीवुड कलाकर आगे आ रहे हैं. वे लोगों की मदद कर रहे हैं. इस फेहरिस्त में नाम जुड़ गया है. प्रियंका चोपड़ा भी महामारी संकट से जूझ रही स्त्रियों की मदद के लिए आगे आई हैं. वह इस संकट का डटकर सामना करने वाली स्त्रियों के लिए 1,00,000 डॉलर यानी करीब 76 लाख रुपये दान करने का फैसला लिया है.

अपने इस सराहनीय कदम के बारे में प्रियंका ने ख़ुद जानकारी दी. उन्होंने अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर इसके बारे में पोस्ट किया. उन्होंने वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कह रही हैं, 'हम इस संकट के दौरान भी लड़ने वाली स्त्रियों के लिए 1,00,000 डॉलर डोनेट कर रहे हैं. अगर आप किसी ऐसी महिला को जानते हैं, तो उन्हें सामने लेकर आइए. उनकी कहानी हमारे साथ साझा करिए. वो किस सेवा में हैं, किसी बड़े बिजनेस में हैं या फिर छोटा बिजनेस करती हैं. इस माहौल में हम सब एक साथ हैं.'
इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, 'हमारी संसार बहुत तेजी से बदल रही है व यह कहने की कोई आवश्यकता नहीं है कि हम अपने ओरिजिनल प्लान के साथ आगे नहीं बढ़ सकते व न ही इस कैंपेन को लॉन्च कर सकते हैं.' हालांकि, वह इस सप्ताह लाइव आएंगी व लोगों के साथ कुछ स्त्रियों की कहानियां शेयर करेंगी.
गौरतलब है कि इससे पहले प्रियंका चोपड़ा व निक जोनस कोरोना वायरस के खिलाफ़ चल रही जंग में लोगों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं. कुछ दिनों पहले प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था, कि उन्होंने किस-किस संस्थान को फंड दिए हैं. इन संगठनों में यूनिसेफ, फीडिंग अमेरिका, डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स, नॉकिड हंगरी, गिव इंडिया , आईएएचवी, फ्रैंड्स ऑफ एसीमा व पीएम केयर फंड का नाम शामिल है.

अन्य समाचार