इस समय पूरा देश कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहा है और देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। ऐसे में हर क्षेत्र और व्यवसाय पर तालाबंदी का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। लॉकडाउन से सबसे ज्यादा नुकसान दिहाड़ी मजदूरों को हो रहा है, जिनके पास दो वक्त की रोटी के लिए भी कुछ नहीं है।
हालांकि सरकार द्वारा मजदूरों की सहायता के लिए कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन चुनौती काफी गंभीर है। ऐसे में कई बॉलीवुड सितारे संकट की घड़ी में मदद के लिए आगे आए हैं। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने भी दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का बीड़ा उठाया है।
सलमान की इस नेकदिली के लिए अभिनेता परेश रावल ने दबंग स्टार की सराहना की है। परेश रावल ने सलमान खान को शेर दिल बताते हुए उनकी सराहना में ट्वीट किया और लिखा शेर दिल वाले सलमान खान को मेरा सलाम है। बता दें , सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उन 25 हजार मजदूरों की जिम्मेदारी ली है, जिनके घर का खर्च रोजाना कमाई हुई मजदूरी के भरोसे चलता था।
लॉकडाउन की वजह से काम बंद हो चुके है, ऐसे में सलमान खान इन बेचारे मजदूरों के खाने-पीने, जरूरी दवाइयां और रहने का सारा खर्च उठाएंगे। जानकारी के मुताबिक इस मदद में हर मजदूर के ऊपर ₹10000 महीना का औसत खर्च बैठेगा यानी कि सलमान खान को इन मजदूरों के लिए 1 महीने में ₹25 करोड़ खर्च करने होंगे।
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है 14 अप्रैल लागू रहने वाला लॉकडाउन आगे भी बढ़ाया जा सकता है। अगर अप्रैल का पूरा महीना भी लॉक डाउन रहता है तो सलमान खान पर इन दिहाड़ी मजदूरों की 2 महीने की देखभाल का खर्च आ जाएगा। इस हिसाब से उन्हें करीब 50 करोड़ रूपए मदद के तौर पर खर्च करने पड़ेंगे।
सलमान के इस कदम की कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने तारीफ की है, साथ ही फैंस ने भी उनका शुक्रिया अदा अदा किया है। बता दें सलमान खान से पहले परेश रावल ने अक्षय कुमार की तारीफ की थी। अक्षय कुमार बॉलीवुड की पहली सेलिब्रिटी है जिन्होंने पीएम मोदी के रिलीफ फंड की घोषणा के तुरंत बाद ₹25 करोड़ की राशि दान करने का ऐलान किया था।
परेश रावल ने अक्षय की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था खिलाड़ी जो सीधे दिल से खेलता है, मुझे गर्व है मैं उन्हें जानता हूं और मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। बता दें बॉलीवुड से जुड़े कई कलाकारों ने लाखों करोड़ों रुपए की धनराशि पीएम सहायता कोष में दान की है, जिससे कोरोना के खिलाफ जारी जंग में सरकार की सहायता हो और पीड़ितों की मदद की जा सके।
लॉकडाउन के चलते सुजैन खान के ऋतिक के घर शिफ्ट होने पर राकेश रोशन ने दिया ये रिएक्शन