बॉलीवुड के बाजीराव सिंघम मतलब अजय देवगन किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आज अजय देवगन 51 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस ख़ास मौके पर जानेगें उनके करियर और ज़िन्दगी से जुड़ी अहम बातें.
फ़िल्म फूल और कांटे से मशहूर इस एक्टर का जन्म एक पंजाबी फैमिली में हुआ है. अजय के पिता वीरू देवगन बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और एक्शन डायरेक्टर रहे हैं. अजय देवगन इंडस्ट्री के सबसे शांत स्वभाव के अभिनेता हैं. हाल ही में आई उनकी फ़िल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. ये फ़िल्म अजय के करियर की 100वीं फ़िल्म थीं जो उनके लिए बेहद स्पेशल रही. फ़िल्म में अजय के साथ पत्नी काजोल ने भी स्क्रीन साझा की थी.
अजय ने 1985 में फ़िल्म 'प्यारी बहना' में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था. इसके बाद उन्होंने 'फूल और कांटे', 'दिलवाले, 'विजयपथ' और 'सुहाग' जैसी कई फ़िल्मों में अभिनय किया है.
फ़िल्म 'फूल और कांटे' के बाद अजय ने अपने अभिनय से इंडस्ट्री में चार चाँद लगाया था. इसके बाद उन्हें बैक टू बैक फ़िल्मों के ऑफर्स आने लगे और इस तरह अजय सिंघम से तानाजी द अनसंग वॉरियर बन गएं. अजय उन कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने इंडस्ट्री को हर जौनर की फ़िल्में दी है.
उन्होंने कॉमेडी, एक्शन, ड्रामा, बायोपिक थ्रिलर जैसे कई फ़िल्मों में हर किरदार से लोगों को इम्प्रेस किया है. इस तरह से अजय ने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में नाम कमाया है. आज बच्चों से लेकर उम्रदराज़ लोग भी अजय को पसंद करते हैं.
वैसे तो अजय ने कई फ़िल्मों में काम किया है.लेकिन दिलवाले, drishyam, गोलमाल, विजयपथ, सन ऑफ सरदार, हम दिल दे चुके सनम' जैसी फिल्मों से अपनी अदायगी के लिए ख़ूब तारीफ़ें बटोरीं है.
फ़िल्म गुंडाराज अजय के लाइफ का टर्निंग पॉइंट रहा है. वो फ़िल्म 'गुंडाराज' के दौरान काजोल से पहली बार मिले. इसके बाद इनकी मुलाकातें और बढ़ी और धीरे धीरे इनके प्यार के किस्से बॉलीवुड बाज़ार में फैलने लगे और दोनों शादी के बंधन में बंध गएं. आज भी अजय और काजोल बॉलीवुड की शान हैं. अजय और काजोल की जोड़ी ऑफस्क्रीन जितनी परफेक्ट हैं उतनी ऑफस्क्रीन भी है. 'इश्क़', 'प्यार तो होना ही था', 'दिल क्या करे' यु मी और हम', 'राजू चाचा' और अब तानाजी जैसी फ़िल्मों में साथ काम किया है. सिर्फ जनता ही नहीं क्रिटिक्स को भी अजय ने इम्प्रेस करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी है. यही नहीं, अब तो अजय एक बेहतरीन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी बन गए हैं.