अप्रैल में इन 5 राशि वालों के जीवन में आयेंगी कठिनाइयां, कहीं इसमें आपकी राशि तो नहीं



दैनिक राशि‍फल चंद्र ग्रहण की गणना आधारित है। इसके आधार पर सभी राशियों को सटीक भविष्‍यफल बताया जाता है। अप्रैल में कैसा रहेगा आपका भाग्‍यफल आइए जानते हैं।

मेष- आपका ये महीना काफी उतार चढ़ाव भरा हो सकता है। कार्य के सिलसिले में इतनी जल्‍दबाजी न करें, सावधानी बरतें। कुछ तनाव देखने को मिल सकता है। शादीशुदा जातकों का दामपत्‍य जीवन अच्‍छा रहेगा।
वृष- आपका दामपत्‍य जीवन काफी अच्‍छा रहेगा। तनाव से मुक्ति मिलेगी। काम के सिलसिले में अच्‍छे नतीजे मिलेंगें। बुद्धिमानी से हर कार्य को आसान कर देंगें। किसी भ्रम को पालकर न बैठें।

मिथुन- स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा, दैनिक खर्चों में वृद्धि होगी, दामपत्‍य जीवन में थोड़ी खटास आयेगी। प्रेमी लोगों को अच्‍छे न‍तीजे हासिल होंगें। समाज में प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी।
कर्क- सेहत के प्रति लापरवाह न बनें हानि हो सकती है। दामपत्‍य जीवन कमजोर रहेगा, इस महीने कोई बड़ी डील हो सकती है। भाग्‍य के भरोसे के बजाय अपनी मेहनत पर भरोसा करें।

कन्‍या- नौकरी के क्षेत्र में प्रगति करेंगें, विरोधियों से सतर्क रहें, कुछ परेशानियां आ सकती हैं। व्‍यापार क सिलसिले में यह माह आपके लिए अच्‍छा रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखें।

अन्य समाचार