देश भर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। पिछले 12 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के नए 131 मामले सामने आए हैं।
खास खबर पर छपी खबर के अनुसार, देश में अब तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1965 पहुंच गया है।
इसमें से 151 लोग ठीक होगए हैं यानी ऐक्टिव केस 1764 हैं। अब तक 50 लोगों की कोरोना की वजह से जान जा चुकी है।
गुजरात के वडोदरा के कलेक्टर एस. अग्रवाल ने बताया कि एक 52 वर्षीय कोरोना वायरस मरीज का आज सुबह मौत हो गई है।
कलेक्टर ने बताया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई उन्होंने श्रीलंका की यात्रा की थी और 19 मार्च को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था।
उनके परिवार के 4 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट भी पॉजिटिव आया है और उनका इलाज चल रहा है।