देसी व ब्रांडेड आटे की किल्लत नहीं, इस नंबर पर करें कॉल-बिग बाजार घर तक पहुंचाएगा सामान

नलिनी रंजन, पटना। देश भर में लॉकडाउन के कारण राजधानी में उत्पन्न आटे की किल्लत के बीच अब अच्छी खबर आई है। पटना जिले के 18 बड़े फ्लावर मिल से बीते आठ दिन में गेहूं की पिसाई कर 850 मिट्रिक टन उत्पादन हुआ है। यही नहीं बड़े मॉल में दूसरे राज्यों से ब्रांडेड आटे की भी आपूर्ति शुरू हो गई है। इधर बिग बाजार ने भी घर तक सामान पहुंचाने का निर्णय लिया है।

लगातार कर रहे निगरानी
आटे की किल्लत के बाद जिला प्रशासन ने उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को इसकी निगरानी की जिम्मा दिया गया। इसके बाद उद्योग विभाग के महाप्रबंधक उमेश कुमार लगातार इन फ्लावर मिल की निगरानी रख रहे हैं। उद्योग विभाग के जीएम उमेश कुमार ने बताया कि दानापुर अनुमंडल में पांच, पटना सिटी में पांच एवं पटना सदर में आठ बड़े आटा मिल हैं। यहां हर दिन 40 मिट्रिक टन से अधिक गेहूं की पिसाई कर आटा सहित विभिन्न तरह के उत्पाद तैयार किए जाते हैं।
होम डिलेवरी में ग्राहक लौटा देते हैं सामान
साहिब बिग बाजार के प्रोपराइटर आनंद कुमार ने बताया कि सुबह 11 से शाम पांच बजे तक स्टोर खुल रहे हैं। प्रवेश से पहले ग्राहकों का हैंडवाश कराया जा रहा है। इसके बाद हाथ सैनिटाइज कराया जाता है। डिजिटल थर्मामीटर से तापमान चेक हो रहा है। 100 से कम तापमान होने पर ही स्टोर में इंट्री मिल रही है। उन्होंने बताया कि होम डिलेवरी वाले सामान की वापसी अधिक हो रही है। बावजूद हर दिन 50-80 ऑर्डर आपूर्ति किए जा रहे हैं।
8789945151 पर फोन कर दे सकते आर्डर, घर पहुंचेगा सामान
लॉकडाउन के दौरान लोगों के घरों तक किराना सामान पहुंचाने के लिए पटना साहिब स्टेशन स्थित बिग बाजार तैयार है। स्टोर के प्रशासनिक प्रबंधक आनंद मिश्रा ने बुधवार को बताया कि सुबह 11 बजे से पांच बजे तक स्टोर खुल रहा है। घर तक सामान पहुंचाने के लिए कर्मचारी तैनात हैं। स्टोर के रंजय कुमार व राजीव ङ्क्षसह ने बताया कि फोन नंबर 8789945151 पर ग्राहकों को ऑर्डर देना होगा।

अन्य समाचार