पटना : लॉक डाउन के कारण हनुमान मंदिर में रामनवमी के दिन पसरा सन्नाटा

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है. इस दरम्यान लोग घरों से कम बाहर निकल रहे है. वहीं, संक्रमण को लेकर लोगों में काफी भय दिख रहा है. जहां एक तरफ देश भर में लॉक डाउन है. वहीं आज रामनवमी है और यह पर्व हिंदू धर्म के लिए महापर्व की तरह होता है. रामनवमी जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर भी लोग अपने घरों में ही पूजा-पाठ में जुटे हैं. हर रामनवमी के दिन बाजार में चहल-पहल रहती थी. मंदिरों में रंग रोगन और सजावट रहता था. इस बार ऐसा कुछ नहीं दिखा. सभी मंदिरों में ताला लटका था.

इस पर्व में हिंदू समुदाय के लोग भगवान की पूजा अर्चना करते हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार ने लोगों को बचाने के लिए और इस संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉक डाउन लगाया है. जिसका लोग बखूबी पालन भी कर रहे हैं. इसका आज जीता जागता सबूत भी हिंदू धर्म के लोगों ने पेश किया है. आज लोग घरों से बाहर निकलकर मंदिर नहीं आए हैं. घर में ही भगवान की लोगों ने पूजा की है.
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function ytsI_IW5ylm_Y(){var p = new YT.Player("div_sI_IW5ylm-Y", {height: document.getElementById("div_sI_IW5ylm-Y").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_sI_IW5ylm-Y").offsetWidth,videoId: "sI_IW5ylm-Y"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytsI_IW5ylm_Y");
पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर लगभग कई सौ वर्षों पुराना है. इस हनुमान मंदिर का इतिहास भी अतीत से मिलता है. लेकिन इस हनुमान मंदिर के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है. जहां पर रामनवमी के दिन मंदिरों में सन्नाटा पसरा हुआ है. रामनवमी के दिन यहां पर हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा होते थे और भगवान का दर्शन करते थे. लेकिन आज कोरोना संक्रमण को लेकर लॉक डाउन है और लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. लोग इस संक्रमण को लेकर ज्यादा सावधानी भी बरत रहे हैं
function ytxWt3kFkrZuA(){var p = new YT.Player("div_xWt3kFkrZuA", {height: document.getElementById("div_xWt3kFkrZuA").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_xWt3kFkrZuA").offsetWidth,videoId: "xWt3kFkrZuA"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytxWt3kFkrZuA");

अन्य समाचार