बॉलिवुड सिंगर कोरोना संक्रमित हैं। लगातार पांचवीं बार कोरोना टेस्ट में वह पॉजिटिव पाई गई हैं। उधर, पीजीआई लखनऊ में कनिका के डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी सेहत में तेजी से सुधार हुआ है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बीच डॉक्टरों ने कनिका के पिता राजीव कपूर और मां पूनम कपूर को जांच के लिए संपर्क किया। लेकिन दोनों ने जांच कराने से मना कर दिया। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स पर विश्वास करें तो कनिका के पिता ने यहां तक कहा कि हम लोगों की बार-बार जांच करने की जगह डॉक्टर्स जरूरतमंद लोगों की जांच करें। दरअसल, डॉक्टर्स चाहते हैं कि कनिका के संपर्क में आए लोगों की एक बार और जांच हो ताकि वे पूरी तरह से निश्चिंत हो जाएं। इसके लिए उन्होंने संपर्क में रहे कई लोगों को बुलाया है। हालांकि कनिका के माता-पिता ने इससे मना कर दिया है। पहले से बेहतर हैं कनिका बता दें कि इससे पहले चौथी बार टेस्ट में पॉजिटिव आने पर कनिका कपूर के परिवार के लोगों का कहना था कि वह शायद ट्रीटमेंट को रिस्पॉन्ड नहीं कर रहीं और अब पूरी फैमिली उन्हें लेकर काफी परेशान है। खबर थी कि फैमिली उन्हें एयरलिफ्ट की मदद से कहीं और ट्रीटमेंट के लिए ले जाने की डिमांड कर रही है। हालांकि, डॉक्टर्स कह रहे थे कि कनिका की कंडिशन स्टेबल है। वह पहले से बेहतर हैं। निगेटिव आने के बाद ही छोड़ेंगे डॉक्टरों के आश्वासन के बाद फिलहाल कनिका पीजीआई लखनऊ में ही हैं। हालांकि पांचवीं बार टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद भी डॉक्टर उन्हें स्वस्थ बता रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही डॉक्टर एक और उनका टेस्ट कर सकते हैं। ऐसा इसलिए है कि गाइडलाइंस के मुताबिक जब तक मरीज का टेस्ट निगेटिव नहीं होता, उसे डॉक्टर्स छोड़ नहीं सकते।