नई दिल्ली:कोरोनावायरस की वजह से देश में मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को पांच लोगों की मौत हो चुकी है। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी रागी और पद्मश्री ज्ञानी निर्मल सिंह का गुरुवार तड़के करीब 4:30 बजे संक्रमण की वजह से निधन हो गया है। इनकी उम्र 62 साल थी। यह जानकारी पंजाब आपदा प्रबंधन कोविड-19 के विशेष प्रमुख सचिव बीएस सिद्धू ने दी। सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई थी। उधर, मध्यप्रदेश के इंदौर में गुरुवार को एक और मौत हुई। यहां 65 साल की महिला ने दम तोड़ दिया। इसके साथ राज्य में मौत का आंकड़ा बढ़कर सात हो गया है।
उधर, राजस्थान के अलवर के रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग की भी मौत हो गई। कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसी तरह, गुजरात के वडोदरा में 52 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। उसकी ट्रैवल हिस्ट्री मिली थी। वह 19 मार्च को श्रीलंका से भारत लौटा था। एक अन्य मामला हरियाणा के अम्बाला से आया है। यहां 67 साल के बुजुर्ग ने आज सुबह चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में आखिरी सांस ली। वे भी पिछले तीन दिन से कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे। इस तरह देश में संक्रमण से अब तक 67 लोगों की जान जा चुकी है।
बुधवार को 13 लोगों की जान गई
मध्यप्रदेश, एक मौत: इंदौर में बुधवार को 65 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। राज्य में संक्रमण से यह छठवीं मौत थी। इंदौर में तीन और उज्जैन में दो और खरगोन में एक व्यक्ति की जान जा चुकी है। उत्तर प्रदेश, दो मौतें: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना संक्रमित 72 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इससे पहले देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती बस्ती के 25 साल के हसनैन की मौत हो गई थी। सांस में तकलीफ के चलते परिवार वालों ने उसे रविवार को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। बुधवार सुबह केजीएमयू से आई रिपोर्ट में युवक के कोरोना पीड़ित होने की पुष्टि हुई। उसे लीवर और किडनी की भी बीमारी थी। महाराष्ट्र, चार मौतें: स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बुधवार को राज्य में चार लोगों की मौत कोरोनावायरस की वजह से हुई। इस तरह महाराष्ट्र में मौतों की संख्या 16 हो गई है। तेलंगाना, तीन मौतें: राज्य सरकार ने बताया कि बुधवार को राज्य में संक्रमण के 30 नए मामले सामने आए। वहीं, तीन लोगों की मौत हुई। इस तरह राज्य मरने वालों की संख्या 9 हो गई है। इससे पहले, 6 लोगों की जान गई थी। ये सभी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकजी मस्जिद के धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौटे थे। सभी कोरोना पॉजिटिव थे। पश्चिम बंगाल, तीन मौतें: स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना से पीड़ित तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया। इस तरह राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 7 हो गया है। हावड़ा के गोलाबाड़ी इलाके में 57 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, नॉर्थ 24 परगना में एक इसी उम्र के मरीज की मौत हुई। उसे डायबिटीज थी। वहीं, शाम को कोलकाता में 66 साल के एक और व्यक्ति की मौत हुई। इसका कोरोना टेस्ट पिछले हफ्ते पॉजिटिव आया था।