देश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 12 घंटे में 131 मामले आए सामने, मरीजों की संख्या 1965 हुई
देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। पिछले 12 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के नए 131 मामले सामने आए हैं। देश में अब तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1965 पहुंच गया है। इसमें से 151 लोग ठीक हो चुके हैं यानी ऐक्टिव केस 1764 हैं। अब तक 50 लोगों की कोरोना की वजह से जान जा चुकी है।
Increase of 131 #COVID19 cases in the last 12 hours. Total number of #COVID19 positive cases rise to 1965 in India (including 1764 active cases, 151 cured/discharged/migrated people and 50 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/8WI0bQSz4T
मुंबई: चेंबूर के साईं अस्पताल को पूरी तरह से सील किया गया
मुंबई में कोरोना वायरस मरीजो के संपर्क में आने की वजह से चेंबूर के साईं अस्पताल को पूरी तरह से सील कर दिया गया और सैफी अस्पताल, जसलोक अस्पताल, भाभा अस्पताल और हिंदुजा अस्पताल आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं। कलेक्टर ने बताया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई उन्होंने श्रीलंका की यात्रा की थी और 19 मार्च को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था। उनके परिवार के 4 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट भी पॉजिटिव आया है और उनका इलाज चल रहा है।
A 52-year-old #COVID19 patient lost his life today morning. He had a history of travel to Sri Lanka&was admitted to SSG Hospital, Vadodara on 19 March. 4 members of his family have also tested positive for the virus&are undergoing treatment: S Agarwal, Vadodara Collector #Gujarat
राजस्थान में कोरोना वायरस के 7 नए मामले आए सामने
All 7 new #COVID19 positive cases from Ramganj are close contacts of a person who had tested positive earlier, this person has infected 17 of his close contacts. The person to test coronavirus positive in Jhunjhunu is from #TablighiJamaat: Rajasthan Health Department https://t.co/oL1ZISTeOR
महाराष्ट्र में कोरोन वायरस तीन नए मामले आए सामने, राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 338 हुई
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3 और मामले सामने आए हैं। 2 मामले पुणे से हैं और 1 बुलढाणा से है। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 338 हो गई है।
3 more #COVID19 cases reported in Maharashtra (2 from Pune & 1 from Buldhana) taking the total number of positive cases in the state to 338: Maharashtra Health Department
हरियाणा: अंबाला में 67 साल के व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत
हरियाणा के अंबाला में एक 67 वर्षीय कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति का पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़ में निधन हो गया है। इस बात की जानकारी अंबाला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.कुलदीप सिंह ने दी है।
A 67-year-old man from Ambala, Haryana who had tested positive for #COVID19 has lost his life at the Postgraduate Institute of Medical Education and Research (PGIMER) Chandigarh: Dr. Kuldeep Singh, Ambala Chief Medical Officer
छत्तीसगढ़ सरकार का प्राइवेट स्कूलों को आदेश, अभिवाहकों से फिलहाल न मांगे फीस
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ऐसी खबरें सामने आई हैं कि प्राइवेट स्कूल अभिभावकों को फीस जमा करने के लिए सूचना भेज रहा हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि अभिभावकों से फीस वसूलने का सही समय नहीं है। उन्होंने कहा सभी स्कूलों से कहा गया है कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान फीस वसूली के फैसले को रोक दें।
Many private schools are sending messages to students' parents to deposit school fee. It is not appropriate to pressurize them for fees in such times. All schools have been instructed to postpone recovery of fees during #CoronavirusLockdown in Chhattisgarh: CM Bhupesh Baghel pic.twitter.com/ZRL13aq7db
मणिपुर में कोरोना वायरस का एक और मामला आया सामने, राज्य में मरीजों की संख्या दो हुई
मणिपुर में एक कोरोना वायरस का एक और संक्रमित पाया गया है। इसने निजामुद्दीन मकरज में आयोजित सभा में हिस्सा लिया था। अब राज्य में कुल पॉजिटिव मामले दो हो गए हैं। कुछ लोगों को क्वारंटाइन केंद्रों में रखा गया और कुछ निगरानी में हैं।
One more #COVID19 positive case in Manipur who attended Tablighi Jamaat congregation at #NizamuddinMarkaz. The total number of positive cases in the state now stands at two. Some are at quarantine centres & under observation: N Biren Singh, Chief Minister of Manipur (file pic) pic.twitter.com/bjYKoJ9AxY
राजस्थान में कोरोना वायरस के 9 नए मामले आए सामने, राज्य में मरीजों की संख्या 129 हुई
राजस्थान में कोरोना वायरस के 9 नए मामले सामने आए हैं। इनमें रामगंज से 7, जोधपुर से 1 और झुंझुनू से 1 शामिल हैं। अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 129 हो गई है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की पुष्टि की है।
9 more #COVID19 cases in Rajasthan (7 from Ramganj, and 1 each from Jodhpur & Jhunjhunu) taking the total number of coronavirus positive cases in the state to 129: Rajasthan Health Department
धार्मिक आधार पर किसी ने लोगों को बांटने की कोशिश की तो हम कार्रवाई करेंगे: केरल के सीएम
केरल के सीएम पिनराई विजयन ने कहा, "विशेष रूप से सोशल मीडिया पर एक उद्देश्यपूर्ण अभियान चलाया जा रहा है, जो दिल्ली के निजामुद्दीन मकरज में सभा में भाग लेने वाले एक समुदाय को टारगेट कर रहे हैं। यह महामारी का समय है। अगर कोई धार्मिक के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश करता है, तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।"
A purposeful campaign is being run particularly on social media targeting those who attended #NizamuddinMarkaz gathering in Delhi&their community. At the time of a pandemic,if anyone tries to create religious divisions it will be strongly dealt with:Kerala CM. #COVID19 (1.4.2020) pic.twitter.com/AKrRV1O4Pu
अमृतसरः स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी रागी ज्ञानी निर्मल सिंह का आज सुबह कोरोना से निधन
Giani Nirmal Singh, former Hazoori Ragi of Golden Temple, Amritsar has passed away at around 4:30 AM today. Nirmal Singh had tested positive for #coronavirus on Wednesday: KBS Sidhu, Special Chief Secretary, Punjab Disaster Management (COVID-19)
अमेरिका में करोना वायरस से एक दिन में 884 लोगों की मौत, मचा कोहराम
US sets new one-day record with 884 coronavirus deaths, Johns Hopkins University: AFP new agency
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर, एक दिन में 7 लोगों की मौत, CISF के 5 जवान मिले पॉजिटिव
देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां पर कोरोना वायरस की चपेट में CISF के 5 जवान भी आ गए हैं। पांचों जवानों का टेस्ट पॉजिटिव आया है। बुधवार को सात लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इसमें से 5 मौत मुंबई में ही हुई है।