जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जरूरतमंदों के बीच बांट रहे राहत सामग्री

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन किया गया है. समाज के लोगों द्वारा राहत सामग्री वितरण करने का सिलसिला जारी है. पूर्व विधायक रामचंद्र यादव ने कोरोना महामारी को देखते हुए जनकल्याण की सेवा में लगे हुए हैं. वहीं जरूरतमंदो के बीच राहत सामग्री की वितरण किए. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह भभुआ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामचंद्र यादव ने कोरोना की महामारी में लगातार जनकल्याण सेवा में जुटे हुए हैं.

रामचंद्र यादव द्वारा लगातार जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. इसके अलावा लोगों को कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. रामचंद्र यादव ने बिहार यूपी बॉर्डर पर प्रवासी लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण करते हुए उन्हें जागरूक रहने की अपील की थी. पूर्व विधायक के कार्यकर्ताओं के द्वारा राहत बचाव कार्य चलाया जा रहा है.
बुधवार को पूर्व विधायक ने भभुआ शहर के कई वार्ड के दलित बस्ती में राहत बचाव के कार्य किए. विधायक द्रवारा जरूरतमंदों के बीच चावल तथा अन्य सामानों का वितरण किया जा रहा है. इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए सभी को अपने घर में रहना होगा. लोग लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करें तथा सरकार के द्वारा जारी दिशा- निर्देश का भी पालन करें. कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव के नेतृत्व में बिहार के सभी जिलों में राहत सामग्री का वितरण हो रहा है.
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function ytxWt3kFkrZuA(){var p = new YT.Player("div_xWt3kFkrZuA", {height: document.getElementById("div_xWt3kFkrZuA").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_xWt3kFkrZuA").offsetWidth,videoId: "xWt3kFkrZuA"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytxWt3kFkrZuA");

अन्य समाचार