इस समय पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस की वजह से आम जनता काफी परेशान है लोगों ने घर से निकलना तो छोड़ दिया है लेकिन फिर भी कुछ लोग हैं जो अब भी सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं. आप जानते ही होंगे इस वायरस को रोकने के लिए देश को लॉकडाउन कर दिया गया है लेकिन बीते दिन ही तेलंगाना से यह खबर आई हैं कि 'वहां छह लोगों की मौत हो गई थी. ये सभी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित मरकज में आयोजित तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे.'
बता दें कि इस कार्यक्रम में करीब दो हजार लोगों ने हिस्सा लिया था और वह भी लॉकडाउन होने के बाद भी.
Stone pelting .. sigh . Why it&dhapos;s for their own good. ? #COVIDIOTS - 3 https://t.co/RexFiuJhBq
वहीँ जब यह खत्म हुआ तो यहां से गए लोगों की तलाश में अब पुलिस में जुटी है और बीते बुधवार को तब्लीगी जमात में शामिल लोगों की जांच के लिए जब बिहार के मधुबनी में अंधराठाढ़ी स्थित मस्जिद में पुलिस पहुंची तो वहां लोगों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया.
हाल ही में इस घटना ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को झकझोर कर रख दिया और उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन दिया है. जी दरअसल रवीना टंडन ने हाल ही में इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, 'पथराव...क्यों, क्या यह उन्होंने यह अपनी भलाई के लिए किया है?' इस समय रवीना के इस ट्वीट पर अब लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.