जीवनरक्षक दवाओं की नहीं होगी किल्लत

सहरसा। लॉकडाउन के बावजूद जिले में मधुमेह व उच्च रक्तचाप समेत जीवनरक्षक दवाओं की अबतक समस्या नहीं हुई है। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट यूनियन ने दावा किया है कि इसकी आगे भी समस्या नहीं होगी। अबतक बाजार में सभी दवाएं उपलब्ध है, इस बीच दवाओं की खेप लेकर वाहन भी चल चुका है। ऐसे में जिले के मरीजों को दवा के अभाव से नहीं गुजरना होगा। राज मेडिकल के प्रोपराइटर राजकुमार सिंह ने बताया कि सबसे ज्यादा मधुमेह, ब्लडप्रेशर आदि के मरीजों को नियमित दवा की आवश्यकता होती है। इस तरह की दवा की कोई किल्लत नहीं है। इंसुलिन की थोड़ी कमी हुई है, परंतु वह भी कल तक बाजार में पर्याप्त मात्रा में मिलने की संभावना है। मेडिको के प्रोपराइटर राघव प्रसाद सिंह, कैलाश मेडिकल एजेंसी के प्रोपराइटर कैलाश पचेरिया, आभा मेडिकल के विक्की कुमार समेत अन्य दवा दुकानदारों ने कहा कि संकट की इस घड़ी में समस्या से जूझने के लिए दवा विक्रेता पूरी तरह तैयार है। मरीजों को किसी भी हाल में दवा की कमी नहीं होने दी जाएगी।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार