इंटरनेट डेस्क। इस समय कोरोना वायरस दुनिया के लिए सबसे बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब इस वायरस को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। एक स्टडी में पुष्टि हुई है कि ये खतरनाक वायरस हवा में भी घूमता हुआ हो सकता है।
स्टडी के अनुसार, अगर किसी कमरे में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज रूका हो तो मरीज के कमरे से जाने के बाद भी यह वायरस वहां पर हवा में मौजूद हो सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ नेब्रास्का के रिसर्चर्स ने इस प्रकार की स्टडी की थी।
इस स्टडी के अनुसार, कमरे से मरीज के जाने के बाद भी कई घंटे तक ये वायरस हवा में काफी अधिक मात्रा मौजूद हो होते हैं। इससे पहले भी ये बात सामने आ चुकी है कि ये वायरस केवल मरीज से ही नहीं फैलते, बल्कि ये कई जगहों की सतह पर भी मौजूद हो सकते हैं। इस खतरनाक वायरस की चपेट में अभी तक दुनियाभर में आठ लाख से अधिक व्यक्ति आ चुके हैं।