कंटेंनमेंट जोन घोषित सभी गांवों में आने जाने के सभी रास्ते बंद

सिवान । जिले के विभिन्न प्रखंडों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने से लोग सचेत हो गए हैं। बुधवार को गांवों में बांस-बल्ली बांध कर सड़क को सील कर दिया गया है। पूरे दिन संक्रमित मरीजों के गांवों में मेडिकल टीम, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सड़कों को सील कराने में जुटी रहीं।

संक्रमित मरीज के परिवार के सभी सदस्य होम क्वारंटाइन
संसू, दरौली (सिवान) : प्रखंड के एक गांव में 26 मार्च को विदेश से आने वाले एक युवक को जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया। प्रशासन द्वारा दरौली प्रखंड के चार व गुठनी प्रखंड के एक पंचायत को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए इन पंचायतों के गांवों में आने जाने पर रोक लगा दी गई है। बताया जाता है कि संक्रमित युवक नाइजीरिया में काम करता है। वह नाइजीरिया से आबुधाबी आया था और आबुधाबी से 22 मार्च को मुंबई आया था। बस सहित अन्य साधन से वह 26 मार्च को गांव पहुंचा और घर पर ही रहने लगा। प्रशासन को युवक के आने की खबर हुई 29 मार्च को युवक को एंबुलेंस से सिवान भेजकर उसका बल्ड सैंपल लेकर पटना भेजा गया, जहां जांच के बाद युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। पॉजिटिव पाए जाने पर बीडीओ लालबाबू पासवान, सीओ आनंद कुमार गुप्ता व थानाध्यक्ष संजीव कुमार व स्वास्थकर्मी उसके गांव पहुंचे, जहां एंबुलेंस से उस युवक को मंगलवार की देर रात्रि तक सिवान लाया गया। इसके बाद प्रशासन ने उसके घर के सभी सदस्यों को होम क्वारंटाइन कर दिया है। सिवान से पीपीई एंबुलेंस आने के बाद घर के सभी सदस्यों को जांच के लिए भेजा जाएगा।
----
गांव को सैनिटाइज्ड करने की तैयारी शुरू
संसू, बड़हरिया (सिवान) : प्रखंड के दो गांवों में दो व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है तथा संक्रमित के गांवों को सैनिटाइज करने की तैयारी शुरू कर दी गई। मंगलवार को बाहर से आए दो व्यक्ति ब्लड सैंपल पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद बुधवार को उस गांव के तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाली पंचायतों राक्षोपाली, बहादुरपुर, बहुआरा कादिर, नवलपुर, तेतहली तथा गोपालगंज जिले के माधोपुर पंचायतों को मिलाकर कंटेनमेंट•ाोन बना दिया गया है, जिसमें आवागमन को पूरी तरह निषेध कर दिया गया है। बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि जोन से न तो किसी के बाहर जाने की अनुमति है और न ही अंदर आने की। बाहर जानेवाली सभी सड़कों को बांस बल्ली से पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया गया है। चौकीदार एवं गश्त दल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। कंटेनमेंट जोन को छिड़काव कर सैनिटाइज भी किया जा रहा है। इस •ाोन के प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच होगी। साथ ही साथ 3 किलोमीटर के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है, जिसमें के प्रत्येक बुखार, खांसी एवं सांस की तकलीफ वाले मरीजों की सूचना आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं से लेकर सीएस को भेजी जाएगी, जो प्रोटोकाल के अनुसार इस पर कार्रवाई करेंगे। दरौली सीमा से सटी सड़कों को किया गया सील
संसू, गुठनी (सिवान) : बीडीओ धीरज कुमार दुबे तथा थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने पड़ोसी दरौली के कोरोना वायरस प्रभावित पंचायत से जुड़े गुठनी की सभी सीमाओं को सील कर दिया है। जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर दोनों अधिकारियों ने बुधवार की दोपहर गुठनी के बरपलिया पंचायत के भरौली-नेपुरा मार्ग और सेलौर-चकरी मार्ग को बॉस बल्ली व पेड़ की डालियों से अवरुद्ध करा दिया है। ये दोनों मार्ग कोरोना प्रभावित डरैली मठिया पंचायत को जोड़ती है।
---
दारौंदा के बालबंगरा के ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
संसू, दारौंदा (सिवान) : कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए ग्रामीणों ने बालबंगरा सड़क को जाम कर दिया है। बालबंगरा गांव निवासी रंजीत चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को वे अपने नवयुवक साथियों के साथ लोगों को सोयाबीन, दाल, चावल, आटा, आलू इत्यादि खाद्य सामग्रियों का बंदोबस्त कराई हैं। बालबंगरा गांव के प्रत्येक घरों तक राशन पहुंचाने वालों में शामिल सहयोगकर्ता रंजीत चौधरी, अनवर आलम, बसंत कुमार, सद्दाम हुसैन, मुकेश चौधरी, अजय यादव, संजीत सिंह, राजकुमार सिंह, लक्ष्मण उपाध्याय, जगदीश चौधरी, गणेश दुबे,
प्रदीप कुमार राम इत्यादि जरूरतमंदों की सेवा में उतरे हैं।
---
पड़ेजी गांव में ग्रामीणों ने प्रशासन के लिए लगाया नो एंट्री का बोर्ड
संसू, आंदर(सिवान) : प्रखंड के पड़ेजी गांव में मंगलवार की संध्या प्रशासन के जाते ही मुख्य गेट पर ग्रामीणों ने प्रशासन के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की संध्या मुखिया बीडीसी सदस्य व सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रखंड के पदाधिकारी चिह्नित किए गए विद्यालय का निरीक्षण करने आए हुए थे। जब इसकी सूचना गांव के ग्रामीणों को मिली तो महिलाएं व पुरुष आक्रोशित होकर अपने अपने हाथों में लाठी डंडा लेकर आए, लेकिन इससे पहले प्रशासन के लोग निरीक्षण कर चले गए थे। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने अपने घरों से ताला लाकर विद्यालय में लगा दिया। साथ ही मुख्य सड़क से पड़ेजी गांव में आने वाली सड़क के मुख्य गेट पर बांस बांधकर व पेड़ की टहनियां काटकर रास्ता को बंद कर दिया।

अन्य समाचार