अतिमी के कार्डधारकों को अगले साल तक मुफ्त अनाज

प्रखंड की अतिमी पंचायत अंतर्गत मेदनीपुर गांव में कोरोना महामारी को देखते हुए अतिमी पैक्स अध्यक्ष विमलेश प्रसाद सिंह उर्फ टुन्ना सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए अपनी तरफ से नौ माह तक यानि अप्रैल 2021 तक राशन कार्डधारकों को निशुल्क अनाज देंगे। अप्रैल से जून 2020 तक सरकार द्वारा निशुल्क अनाज का वितरण किया जा रहा है।

पैक्स अध्य्क्ष ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन में सरकार के निर्देशानुसार तीन माह निशुल्क अनाज वितरण करना है, परंतु हमने इसके बाद अपनी ओर से नौ माह तक यानि अप्रैल 2021 तक पंचायत की जनता को निशुल्क राशन देने का फैसला लिया है और वितरण शुरू भी कर दिया गया है। बताया कि जिनके राशन कार्ड नहीं है और वह अत्यंत गरीब और असहाय हैं उन्हें भी तीन महीने तक लगातार राशन निशुल्क उनकी ओर से दिया जा रहा है। उसके साथ साथ हाथ धोने के लिए साबुन, सैनिटाइजर भी,दिया जा रहा है। बताया कि सरकार द्वारा दाल भेजे जाने पर पंचायतवासियों को दाल भी वितरित किया जाएगा। पंचायत में किसी भी गरीब परिवार को इस संकट की घड़ी में भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। इस अवसर पर सरपंच संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह, सरपंच नीतू सिंह, पूर्व उप प्रमुख रिकू कुमारी, समाजसेवी छोटन सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार