सहरसा। लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों की अब खैर नहीं है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी। अनावश्यक रूप से बाजार या गांव में घूम रहे लोगों की बाइक, कार, साइकिल को जब्त कर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी। पिछले दो दिन से लॉकडाउन के उल्लंघन की मिल रही शिकायत के बाद एसपी राकेश कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को इस दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि बाजार में घूमने वाले से आवश्यक पूछताछ के बाद यदि लगे कि वह अनावश्यक रूप से निकला है तो उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाय।
जीवनरक्षक दवाओं की नहीं होगी किल्लत यह भी पढ़ें
----
वाहनों पर चिपका लेते हैं ऑन ड्यूटी
----
लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोग वाहनों पर ऑन ड्यूटी चिपकाकर आसानी से घूम रहे हैं। कई ऐसे दुकानदार भी हैं जो आवश्यक सेवा के नाम पर वाहन से मटरगश्ती करते रहते हैं। यही नहीं कई प्राइवेट वाहनों पर सरकारी सेवा भी लिखा रहता है। जिसे पुलिस पूछती भी नहीं है। खासकर थाना चौक, डीबी रोड, पंचवटी, गंगजला में बाइकर्स गैंग लॉक डाउन का उल्लंघन करने से परहेज नहीं कर रहे हैं। पुलिस भी सख्ती से पूछताछ नहीं कर रही है। जिस कारण स्थिति खराब होती जा रही है।
तेलियाहाट बाजार में नहीं हो रहा लॉकडाउन का अनुपालन यह भी पढ़ें
----
सुबह पांच बजे लग जाती है भीड़
----
लॉकडाउन में सब्जी मंडी के पास सुबह पांच बजे से आठ बजे तक हजारों लोगों की भीड़ लगी रहती है। सब्जी के थोक दुकानदार के आड़ में मंडी के अन्य दुकानदार भी दुकान खोलकर सामान बेचते नजर आते हैं। लोगों की मानें तो लॉकडाउन में शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है। लेकिन सब्जी मंडी में लगने वाली भीड़ को इससे कोई लेना देना नहीं रहता है। गांधी पथ, पूर्वी रेलवे कॉलोनी, नया बाजार में शाम होते ही लोग घरों के समीप बाहर निकलकर भीड़ बनाए दिख जाते हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस