देश में कोरोना वायरस के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. अब तक मरीजों की कुल संख्या पहुंचकर 1834 हो गई है जबकि 41 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे है. कोविड -19 के मामलों में तीव्र वृद्धि के साथ ही प्रशासन ने इस महामारी पर काबू पाने के लिए लगाये गये देशव्यापी लॉकडाउन को उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी जबकि वस्तुओं की आपूर्ति में कमी आने आर्थिक गतिविधियों के बुरी तरह प्रभावित होने से लोगों की परेशानियां भी बढी हैं. इक्कीस दिवसीय लॉकडाउन का बुधवार को आठवां दिन था, ऐसे में विशेषज्ञों एवं एवं विभिन्न कंपनियों के कार्यकारियों ने चेतावनी दी कि उद्योग जगत रोजगार बाजार के लिए बहुत बुरी स्थिति अभी नजर आनी बाकी है क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था पर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ने की संभावना है.