संवाद सूत्र, सरायगढ़(सुपौल): मध्य विद्यालय सिमरी के संकुल समन्वयक शिक्षक मु. अब्दुल्लाह कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता लाने तथा उससे बचाव को लेकर मास्क और साबुन का वितरण करने में लगे हैं। वे खासकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के बीच जा रहे हैं और लोगों को कोरोना वायरस को लेकर बने हालात की जानकारी देते हैं। बताया कि उन्होंने सैकड़ों लोगों के बीच मास्क का वितरण कर उन्हें सुरक्षित रखने का प्रयास किया है। मंगलवार को छिटही हनुमाननगर के विभिन्न टोले-मुहल्ले में मास्क वितरण करने के बाद उन्होंने बताया कि अब लोग कोरोना वायरस के प्रति काफी जागरूक दिखाई दे रहे हैं। बाहर से आने वाले लोगों के बारे में भी आम लोगों को सचेत किया जा रहा है।
डिप्टी डायरेक्टर ने किया आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस