लॉकडाउन के दौरान धड़ल्ले से बालू की ढुलाई

औरंगाबाद। कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन के दौरान भी माफिया बालू ढुलाई करने से परहेज नहीं कर रहें है। मिली जानकारी के अनुसार अंबा थाना के ढुंडा गांव के समीप बटाने नदी से अभी भी रात में बालू उठाव जारी है। वैसे प्रशासन के डर से दिन में कोई नहीं दिखाई देता है। बगल के ग्रामीणों की बात मानें तो ढुंडा गांव के ट्रैक्टर संचालकों द्वारा वैकल्पिक रास्ते से कर्मा बसंतपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में बालू पहुंचाया जा रहा है। आवागमन जारी रहने की स्थिति में संक्रमण फैलने की आशंका से लोग आशंकित है।


इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि बालू माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाकर गाड़ी को जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार