डिप्टी डायरेक्टर ने किया आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण

संवाद सूत्र, करजाईन बाजार (सुपौल): बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत सातेनपट्टी पंचायत के मध्य विद्यालय नरपतपट्टी में आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण पटना सचिवालय के हेल्थ विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. शिवचंद्र भगत एवं अंचलाधिकारी विद्यानंद झा ने किया। डिप्टी डायरेक्टर द्वारा केंद्र की गहनता से जांच की गई, जिसमें पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र पासवान और सभी कर्मी उपस्थिति पाए गए। निरीक्षण के दौरान आइसोलेशन सेंटर में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों को लेकर साफ-सफाई, शौचालय, पीने के पानी, बेड एवं अन्य सामग्री का भी निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में भगवानपुर पंचायत के मध्य विद्यालय भगवानपुर एक एवं रतनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 7 स्थित मध्य विद्यालय में स्थापित सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। इस मौके पर पंचायत के लोगों से अपील की गई कि बाहर से आये हुए लोगों के बारे में तुरंत सूचित करें ताकि ससमय उनकी जांच की जा सके। वहीं सातेनपट्टी पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र पासवान, भगवानपुर के पंसस देवेंद्र दास ने सभी वार्ड सदस्य एवं सभी कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने वार्ड में बाहर से आए हुए लोगों पर पैनी नजर रखें। सूचना मिलते ही उन्हें अतिशीघ्र आइसोलेशन सेन्टर में ले जाएं ताकि डॉक्टर के द्वारा नियमित रूप से जांच की जा सकी। साथ ही ऐसे लोगों से बात करते समय 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखें, घर में हाथ-पैर हमेशा धोएं, मास्क का उपयोग करें। इस मौके पर रतनपुर के किसान सलाहकार शंकर कुमार साह, उमेश प्रसाद मेहता, विकास मित्र शशिकला देवी, प्रधानाचार्य मनोज कुमार, सचिव देवराम पासवान, श्याम मेहता, वार्ड सदस्य मु. जब्बार, हरि नारायण यादव, प्रमोद साह, प्रभु पासवान, मु शमीम, रामस्वरूप साह, बीरेंद्र सरदार, पवन मेहता, अरविन्द यादव, सत्य नारायण साह, छोटू झा आदि ग्रामीण मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार