COVID-19: देश मे कोरोना के अब तक 1,834 मामले, 41 लोगों की मौत

मुंबईः धारावी में COVID-19 पॉजिटिव पाए गए शख्स की मौत

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक धारावी में पॉजिटिव पाए गए शख्स की सायन के एक अस्पताल में मौत हो गई. इस शख्स को COVID-19 के साथ ही अन्य बीमारी भी थी.
UP: वीजा नियमों के उल्लंघ में 100 विदेशियों के खिलाफ FIR, जमात में शामिल होने का आरोप
यूपी पुलिस ने 100 विदेशियों के खिलाफ 23 FIR दर्ज की हैं. पुलिस के मुताबिक इन सभी ने तबलीगी जमात में हिस्सा लिया था और कथित रूप से वीजा नियमों का उल्लंघन किया था.
राजस्थान में 12 नए मामले, सभी निजामुद्दीन मरकज में थे शामिल
राजस्थान में आज 12 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. 4 टोंक, 1 अलवर और 7 चूरू में. इन सभी ने निजामुद्दीन मरकज में हिस्सा लिया था, राजस्थान में अब तक 120 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं.
असम में 8 नए मामले, सभी तबलीगी जमात में थे शामिल
असम में 8 और मामले सामने आए हैं. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के मुताबिक ये सभी 8 लोग निजामुद्दी में हुए तबलीगी जमात में शामिल हुए थे. प्रदेश में पॉजिटिव मामले बढ़कर 13 हो गए हैं.
महाराष्ट्र में आज 6 लोगों की मौत, अब तक 16 जानें गईं- PTI
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, महाराष्ट्र में एक ही दिन में कोरोनावायरस के कारण 6 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही प्रदेश में मृतकों की संख्या बढकर 6 हो गई है. इन 6 में से 5 की मौत मुंबई में जबकि 1 की मौत पालघर में हुई
COVID-19 के कारण इस साल विंबलडन रद्द, 2021 में होगा ग्रैंड स्लैम
ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस कमेटी ने कोरोनावायरस के कारण बने हालातों को ध्यान में रखते हुए इस साल प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम विंबलडन का आयोजन रद्द कर दिया है. अब इसे अगले साल 28 जून से 11 जुलाई के बीच खेला जाएगा.
It is with great regret that the AELTC has today decided that The Championships 2020 will be cancelled due to public health concerns linked to the coronavirus epidemic.The 134th Championships will instead be staged from 28 June to 11 July 2021.https://t.co/c0QV2ymGAt
महाराष्ट्र में आज 3 लोगों की मौत, अब तक 13 लोगों की जान गई
महाराष्ट्र में आज 33 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 30 मुंबई से, 2 पुणे और 1 बुलढाणा में आया. राज्य में आज 3 लोगों की मौत हुई, जिनमें से 2 मुंबई में और 1 पालघर में हुई. प्रदेश में आंकड़ा 335 तक पहुंच गया है जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है
प्रवासियों को dtc बस मे ले जाने पर दिल्ली पुलिस ने किया केस दर्ज
दिल्ली पुलिस ने प्रवासियों को डीटीसी और क्लस्टर बसों में भरकर आनंद विहार बस अड्डे तक ले जाने के मामले में fir दर्ज की है
दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले 150 के पार
दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 152 हो गए हैं. इनमें से 53 वो लोग हैं, जिन्होंने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था
मुंबईः धारावी में एक व्यक्ति संक्रमित
मुंबई के धारावी इलाके में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. BMC की टीम मौक पर पहुंच गई है. पुलिस उस बिल्डिंग को सील के करने की योजना बना रही है.
हरियाणाछ गुरुग्राम में 10 में से 9 संक्रमित लोग पूरी तरह से ठीक
गुरुग्राम में कोरोनावयारस से पॉजिटिव पाए गए 10 लोगो में से 9 पूरी तरह से ठीक हो गए हैं.
UP में सरकारी कर्मचारियों के वेतन में नहीं होगी कोई कटौतीः सीएम
उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का वेतन न तो काटा जाएगा और न ही उसमें देरी होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लॉकडाउन के कारण राजस्व में कमी जरूर आई है लेकिन राज्य आर्थिक तौर पर मजबूत है.
महाराष्ट्र में अब तक 335 मामले हुए
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुलढ़ाणा में एक और मुंबई में 14 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 335 हो गई है.
ब्रिटेन में पहली बार एक दिन में 500 लोगों की मौत
AFP न्यूज एजेंसी के मुताबिक ब्रिटेन में एक दिन में 500 से ज्यादा मौत हुई हैं. देश में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद से ये पहली बार है जब एक दिन में इतनी मौत हुई हैं.
बांग्लादेशी और असम के लोगों ठाणे में क्वारंटीन, मरकज में थे शामिल
ठाणे पुलिस के मुताबिक निजामुद्दीन की तबलीगी मरकज में शामिल होने वाले बांग्लादेश के 13 और असम के 2 लोग ठाणे आए थे. इन सभी को क्वारन्टीन कर दिया गया है. इनका टेस्ट भी किया गया है, जिसकी रिपोर्ट कल सुबह आएगी.
केरल में नए मामले सामने आए, हरियाणा में अब तक 29 केस
केरल में 24 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 12 केस सबसे ज्यादा प्रभावित कसरगोड में आए हैं. प्रदेश में अभी तक 265 मामले हो गए हैं.
हरियाणा में अभी तक पॉजिटिव मामले 29 हैं. 10 केस गुरुग्राम में आए हैं, जबकि फरीदाबाद में 6, पानीपत में 4 मामले आए हैं.
जम्मू कश्मीर में अब तक 62 मामले
जम्मू कश्मीर में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है. इनमें से 58 लोग अभी भी संक्रमित है.
HRD मंत्री का CBSE को निर्देश, बच्चों को किया जाए पास
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने CBSE को कहा है कि बोर्ड से जुड़े सभी स्कूलों में पढने वाले 1 से आठवीं तक के बच्चों को प्रमोट किया जाए.
प. बंगाल से तबगीली जमात में शामिल होने वालों की पहचान हुई
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया है कि तबलीगी जमात में शामिल होने वाले राज्य के 71 लोगों की पहचान कर ली गई है.
निजामुद्दीन मामले में गुजरात हाई कोर्ट का केंद्र-राज्य को नोटिस
गुजरात हाई कोर्ट ने तबलीगी जमात के मामले में केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस दिया है.
मुंबई में 191 इलाकों को कंटेनमेंट एरिया बनाया गया, एंट्री-एग्जिट पर रोक
BMC ने मुंबई की 191 जगहों की पहचान कर उन्हें कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है. इन इलाकों में पॉजिटिव केस सामने आए हैं और इन इलाकों में किसी भी तरह की एंट्री-एग्जिट को सीमित कर दिया गया है. साथ ही यहां के निवासियों को घर में ही रहने का निर्देश दिया गया है.
PM CARES फंड के लिए विदेशी डोनेशन को मंजूरी
सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि PM CARES फंड के लिए विदेशी डोनेशन भी लिया जाएगा.
क्वारंटीन में मौजूद लोगों की मूवमेंट चेक करेगी दिल्ली सरकार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सरकार क्वारंटीन में मौजूद लोगों को ट्रैक कर उनकी गतिविधि चेक करेगी. सरकार ने दिल्ली पुलिस को 14,345 लोगों के फोन नंबर दिए हैं.
J&K- उधमपुर के 8 गावों को रेड जोन घोषित किया गया
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के 8 गावों को रेड जोन घोषित कर दिया गया है क्योंकि यहां के 10 लोग जमात में गए थे.
तबलीगी जमात के कारण सरकार के प्रयासों को झटकाः अल्पसंख्यक आयोग
अल्पसंख्यक आयोग ने कहा है कि तबलीगी जमात के आयोजन के कारण COVID-19 से लड़ने के सरकार के प्रयासों को बड़ा नुकसान पहुंचा है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस
तबलीगी जमात में शामिल हुए थे गुजरात के 72 लोग, एक की COVID-19 से मौत
गुजरात के डीजीपी शिवानंद झा के मुताबिक प्रदेश से 72 लोग दिल्ली की तबलीगी जमात में शामिल हुए थे. इनमें से सबसे ज्यादा 34 लोग अहमदाबाद से थे. भावनगर से 20 लोग शामिल हुए थे, जिनमें से एक कोविड-19 पॉजिविट पाया गया था और उसकी मौत हो चुकी है. बाकी 71 लोगों में कोई लक्षण नहीं पाया गया है, लेकिन सबको क्वारन्टीन किया गया है.
यूपीः गौतम बुद्ध नगर में पॉजिटिव केस बढ़कर 45 हुए
पिछले 24 घंटों में यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में 7 नए केस आए हैं. इसके साथ ही जिले मं पॉजिटिव केस बढ़कर 45 हो गई है.
तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वाले नागपुर के 54 लोग क्वारन्टीन
नागपुर नगर निगम के कमिश्नर तुकाराम मुंडे ने बताया है कि दिल्ली की तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वाले नागपुर के 54 लोगों की पहचान कर उन्हें क्वारन्टीन कर दिया गया है.
जमात में हिस्सा लेने वाले पंजाब के 9 लोग नहीं लौटे वापस
पंजाब सरकार के अधिकारियों ने बताया है कि प्रदेश से 9 लोगों ने दिल्ली की तबलीगी जमात कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, लेकिन उनमें से कोई भी अब तक वापस नहीं लौटा है.
तबलीगी जमात से जुड़े सबसे ज्यादा केस तमिलनाडु में
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि तबलीगी जमात के कारण कल 154 केस बढ़े. ये केस हैं-J&K- 23, तेलंगाना- 23, आंध्र प्रदेश- 17, अंडमान-निकोबार- 9, तमिलनाडु- 65, दिल्ली-18, पुडुचेरी- 2
स्वास्थ्य मंत्रालय-ICMR-गृह मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
MNREGA मजदूरों के मुद्दे पर सोनिया गांधी की PM मोदी को चिट्ठी
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है और उनसे मांग की है कि मनरेगा मजदूरों को 21 दिनों के मजदूरी एडवांस में ही दे दी जाए.
राजस्थान में पॉजिटिव केस 106 तक पहुंचे
जयपुर में covid-19 के 13 और केस सामने आए हैं. ये सारे केस रामगंज इलाके से हैं. इसके साथ ही प्रदेश में पॉजिटिव मामले बढ़कर 106 हो गए हैं
सुप्रीम कोर्ट का मीडिया को निर्देश, जिम्मेदारी से करें अपना काम
सुप्रीम कोर्ट ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को निर्देश दिया है कि वो जिम्मेदारी से काम करें और ये सुनिश्चित करें कि घबराहट का माहौल बनाने वाली अपुष्ट (unverified) खबरें न चलें.
मेरठ में एक मरीज की मौत, UP में आज का दूसरा मामला
उत्तर प्रदेश में वायरस के कारण मेरठ में एक शख्स की मौत हो गई है. प्रदेश में इस बीमारी से मौत का ये दूसरा मामला है. पहली मौत भी आज ही हुई थी.
400 तीर्थयात्रियों को शेल्टर होम में शिफ्ट किया गया
कटरा में वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा पर गए लगभग 400 तीर्थयात्री जम्मू में शिव मंदिर रेलवे स्टेशन के पास फंसे थे. 22 मार्च को कटरा से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर उनकी ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं. उन्हें 28 मार्च को केरन बनतालाब के एक शेल्टर में शिफ्ट किया गया.
J&K:Over 400 people from Bihar who came on pilgrimage trip to Vaishno Devi request Bihar&UT govts to provide them transportation to their hometowns.A tourist says, "We're paying for accommodation but they are asking us to vacate now.People among us are sick&have children at home" pic.twitter.com/57DUPqThb1
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सभी राज्यों के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी COVID -19 को लेकर कल सभी राज्यों के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे.
Prime Minister Narendra Modi to hold video conferencing with all CMs tomorrow over COVID-19. pic.twitter.com/gaTaCgT4rg
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि कोरोना का इलाज करा रहे मेडिकल स्टाफ के परिवारवालों के 1 करोड़ का मुआवजा दिया जाएगा
अगर कोरोना मरीज़ों की सेवा करते हुए कोई भी कर्मचारी चाहे कोई सफाई कर्मचारी हो, डॉक्टर हो, नर्स हो चाहे सरकारी में हो या प्राइवेट में हो कोरोना की वजह से शहीद होता है तो दिल्ली सरकार उसके परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि देगी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल #COVID19 pic.twitter.com/1oz5uQIAT9
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मरकज में शामिल लोगों को पीएम की बात को गंभीरता से लेना चाहिए था.
मरकज़ में जितने भी लोग रोके थे उन्हेंPMकी बात को गंभीरता से लेना चाहिए था, अभी भी जो लोग मरकज़ में थे उन में से बहुत से लोगों को क्वारंटाइन किया गया और बहुत से लोग पॉजिटिव पाए गए। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मरकज़ आए या गए हो,उन्हें तुरंत प्रशासन को सूचना देना चाहिए:शाहनवाज़ हुसैन pic.twitter.com/VEb9t6myXt
दिल्ली के मुख्यमंत्री के कोरोना पर बैठक की.
दिल्ली के मुख्यमंत्री,मुख्य सुरक्षा अधिकारी, पुलिस आयुक्त और अन्य अधिकारियों के साथ दैनिक वीडियो कांफ्रेंस की. चिकित्सा तैयारियों, मेडिकल के अनिवार्य समान, डिस्चार्ज गाइडलाइन, गैर-अस्पताल आइसोलेशन/क्वारंटाइन, लॉकडाउन को लागू करने के उपायों की समीक्षा की
Had the daily video conference meeting with Delhi CM, Chief Secy, Police Commissioner & other officers. Reviewed medical preparedness, procurement of medical essentials, discharge guidelines, non-hospital isolation/quarantines, measures to enforce lockdown: Delhi Lt Governor pic.twitter.com/BNyqKUINkY
तबलीगी जमात में उत्तराखंड के 26 लोग हुए थे शामिल
दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बातों ने उत्तराखंड सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इस धार्मिक आयोजन में सरकार की ओर से 26 लोगों के शामिल होने की पुष्टि हुई है.
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के अब तक कुल 1637 कंफर्म केस हो गए हैं और 38 लोगों की मौत हो गई है.
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के अब तक कुल 1637 कंफर्म केस हो गए हैं और 38 लोगों की मौत हो गई है.
Increase of 240 #COVID19 cases in the last 12 hours. Total number of #COVID19 positive cases rise to 1637 in India (including 1466 active cases, 133 cured/discharged/migrated people and 38 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/6fi9XAoJOg
दिल्ली की मरकज में हिस्सा लेने के बाद पुंछ पहुंचे दस लोगों की पहचान हुई
दिल्ली की मरकज में हिस्सा लेने के बाद पुंछ पहुंचे दस लोगों की पहचान जिला प्रशासन के द्वारा की गई है. इन सभी को क्वारंटाइन में रखा गया है.
Ten people who arrived in Poonch district after attending Tablighi Jamaat (in Delhi's Nizamuddin) have been identified by District Administration. All of them have been kept under quarantine: Ramesh Angral SSP District Police, Poonch, Jammu & Kashmir. #COVID19
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से पहली मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 101 हो गई है.
First death due to #COVID19 reported in Uttar Pradesh: Government officialThe total number of coronavirus cases in the state stands at 101. pic.twitter.com/QfYeRsOL8d
200 लोगों को क्वैरंटीन किया गया
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली की तबलीगी जमात में शामिल होने वाले 200 लोगों क्वैरंटीन किया गया है.
200 people including 4 from Bengaluru & 5 from Belgaum, who participated in Tablighi Jamaat (in Delhi's Nizamuddin), have been quarantined. Total 342 people from Karnataka had attended the event: Karnataka Health Minister B Sriramulu pic.twitter.com/A9CZjfBlXb
मुंबई पुलिस विभिन्न स्थानों पर कर रही छापेमारी
मुंबई पुलिस तब्लीगी जमात में भाग लेने वाले लोगों का पता लगाने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
Mumbai Police is conducting searches at various locations in the city to locate the people who participated in Tablighi Jamaat (in Delhi's Nizamuddin): Mumbai Police Sources pic.twitter.com/MVrOH3XYeu
43 का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया
दिल्ली की मरकज से आंध्र प्रदेश वापस लौटे सभी 43 का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया.
All the 43 patients tested positive for #COVID19 today in Andhra Pradesh have returned after attending the event at Delhi's Nizamuddin Markaz: Chief Minister's Office, Andhra Pradesh pic.twitter.com/jTeQkruz4L
पिछले 12 घंटों में कोरोना के 240 मामले बढ़े
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी किये है जिसके मुताबिक पिछले 12 घंटों में कोरोना के 240 मामले बढ़े है. भारत में # COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1637 हो गई है.
Increase of 240 #COVID19 cases in the last 12 hours. Total number of #COVID19 positive cases rise to 1637 in India (including 1466 active cases, 133 cured/discharged/migrated people and 38 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/6fi9XAoJOg
लुधियाना में लॉकडाउन को तोड़ने वालों के लिए चार अस्थाई जेल बनाई गई
लुधियाना में लॉकडाउन को तोड़ने वालों के लिए चार अस्थाई जेल बनाई गई हैं. इनमें 6000 लोगों को रखा जा सकता है. कल 200 लोगों को जेल भेजा गया था और लिखित माफी मांगने के बाद शाम को उन्हें छोड़ दिया गया.
Four temporary jails have been set up to lodge the curfew violators in Ludhiana, Punjab. 6000 people can be lodged in these jails. Yesterday, we sent 200 people to these jails & released them in the evening after they gave written apologies: Police Commissioner Rakesh Agrawal pic.twitter.com/PLs4eWCWYM
बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए
बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए. राज्य में कुल मामलों की संख्या 23 हो गई है.
इंदौर में 19 और लोगों को कोरोना पॉजिटिव
इंदौर में 19 और लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिले में संख्या बढ़कर 63 हो गई है.
19 more people have been tested positive for #COVID19, taking the total number of cases to 63 in Indore, Madhya Pradesh. Most of the new cases are contacts of infected people. 600 people have been placed in quarantine in Indore: Dr Praveen Jadiya, Chief Medical Health Officer pic.twitter.com/WuciVD2bMU
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार ने श्रीनगर में 24×7 कंट्रोल रूम तैयार किया .
पश्चिम बंगाल में कोरोना के दो मरीजों की मौत
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना वायरस के दो मरीजों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल छह मौत हुई.
बिहार में अब तक कोरोना वायरस के 23 मामले सामने आए
बिहार में अब तक कोरोना वायरस के 23 मामले सामने आए हैं. सरकार उन सभी लोगों का टेस्ट करेगी जो 18 मार्च के बाद विदेश से आए हैं. हमें 81 लोगों की एक सूची मिली है जो निज़ामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे. पटना में 17 और बक्सर में 13 लोगों को हमने ट्रेस किया है और शेष को भी हम ट्रेस कर लेंगे.
We have received a list of 81 people who had attended the Markaz gathering (in Nizamuddin, Delhi). 17 in Patna and 13 in Buxar have been traced as of now, we will trace others also: Sanjay Kumar, Principal Secretary, Bihar Health Department https://t.co/roTEzlObsQ
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 43 नये पॉजिटिव मामले
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 43 नये पॉजिटिव मामले सामने आए है. राज्य में अब तक कुल मामलों की संख्या 87 हो गई है.
43 new positive #COVID19 cases detected in Andhra Pradesh since 9 PM on 31st March till 9 AM today. With this, the total number of positive cases in the state has increased to 87: Nodal Officer, Andhra Pradesh pic.twitter.com/KhlhNBamrC
मरकज दिल्ली के चीफ मौलाना साद का 28 तारीख से पता नहीं
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक मरकज दिल्ली के चीफ मौलाना साद 28 तारीख से पता नहीं चला हैं. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
Whereabouts of Maulana Saad are not known since 28th March when he was served a notice by police. Search for him is currently underway: Delhi Police Sources https://t.co/cWATl6Xe5R
इंदौर में 65 साल के कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत.
Madhya Pradesh: A 65-year-old man who tested positive for #COVID19 passed away in Indore today.
दिल्ली में अब तक 120 लोग कोरोना पॉजिटिव आए
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी, दिल्ली में अब तक 120 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. अभी दिल्ली में कोरोना वायरस के लिए 1000 बेड हैं, आने वाले 3-4 दिन में 2000 बेड हो जाएंगे. राजीव गांधी अस्पताल में 500 बेड तैयार किए जाएंगे और लोकनायक अस्पताल में 2000 बेड तैयार किए जाएंगे.
कर्नाटक के सीएम ने एक साल की सैलरी दान की
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने अपनी एक साल की सैलरी कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दान करने का एलान किया. उन्होंने लोगों से भी क्षमता के हिसाब से दान करने की अपील की है.
Chief Minister BS Yediyurappa has announced that he'll donate his entire 1 year's salary to CM Relief Fund. He has appealed to citizens to also do their bit&contribute in whatever capacity possible to help state in fighting #COVID19: Chief Minister's Office, Karnataka pic.twitter.com/FRLvYc6SKu
अहमदाबाद में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए
अहमदाबाद में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 82 हो गई है. तीन मरीज इस समय वेंटिलेटर पर है.
8 new #COVID19 positive cases have been detected in Ahmedabad taking the total number of positive cases in Gujarat to 82. As of now, only three patients are on ventilator support: Gujarat Health Department
मौलाना साद समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
दिल्ली पुलिस के मुताबिक निजामुद्दीन मरकज को खाली करवा लिया गया है. मौलाना साद समेत 5 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यहां पर करीब 2100 लोग थे और उनको निकालने में पांच दिन लग गए.
Another person Mohammed Ashraf's name has also been included in the Markaz, Nizamuddin case FIR. The place is yet to be completely sanitized: Delhi Police Sources https://t.co/cWATl6Xe5R
निजामुद्दीन मरकज से 2361 लोगों को निकाला गया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी, निजामुद्दीन मरकज से 2361 लोगों को निकाला गया है, इनमें से 617 को अस्पताल ले जाया गया बाकी को क्वारंटाइन किया गया है. ये 617 वो लोग हैं जिनमें किसी तरह के लक्षण हैं.
मरकज में शामिल होने वाले 34 लोगों का अहमदनगर में पता चला
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले 34 लोगों का अहमदनगर में पता चला है. जिसमें 29 विदेशी शामिल है. 2 का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.
34 people traced in Ahmednagar, including 29 foreigners who had attended the Markaz in Nizamuddin, Delhi. Out of these 29 foreigners, results of 14 have come & 2 have tested positive for #COVID19. 3 people who came in contact with them also tested positive: Ahmednagar Collector
कर्नाटक में मरकज के 12 लोगो को क्वारंटाइन किय गया
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु ने कहा, हमें जानकारी मिली है कि दिल्ली (मरकज़) में प्रार्थना करने वाले 62 इंडोनेशियाई और मलेशियाई नागरिकों ने कर्नाटक का भी दौरा किया था. हमने ऐसे 12 लोगों का पता लगाया है, उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया. गृह विभाग मामले की आगे जांच करेगा.
We got info that 62 Indonesian & Malaysian nationals who took part in prayers in Delhi (Markaz) had visited Karnataka as well. We have detected 12 such people & quarantined them. The home department will investigate the case further: B Sriramulu, Karnataka Health Minister pic.twitter.com/K1qh0KISnS
सरकारी अस्पताल के डॉक्टर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया
दिल्ली के सरकारी अस्पताल में काम करने वाले एक डॉक्टर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया.
Delhi: A doctor working at a Delhi government hospital has tested positive for #COVID19.
तब्लीगी जमात ने जो किया है वह तालिबानी अपराध है
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, तब्लीगी जमात ने जो किया है वह तालिबानी अपराध है. इस अपराध के लिए माफ नहीं किया जा सकता है. उन्होंने बहुत सारे लोगों को खतरे में डाल दिया है. जो लोग सरकार के निर्देश को नहीं मानते उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जरूरत है.
आंध्र प्रदेश के डेप्युटी सीएम ने कहा मैं मरकज के कार्यक्रम में नहीं गया था
आंध्र प्रदेश के डेप्युटी सीएम अमजद बाशा ने कहा कि वह 2 मार्च सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिमों के आरक्षण के बारे में सुनवाई के लिए दिल्ली गये थे. उन्होंने कहा, मैं मरकज के कार्यक्रम में नहीं गया था.
I went to Delhi on 2nd March in connection with the hearing of a case in Supreme Court regarding 4% reservations to Muslims. Some media outlets are saying that I had gone for religious program at Markaz (Nizamuddin), it is untrue: Andhra Pradesh Deputy CM Amjad Basha (file pic) pic.twitter.com/8RCr2kPsTf
नौसेना के एयरक्राफ्ट से गोवा से पुणे टेस्ट के लिए ले जाए जा रहे 60 लोगों के सैंपल
Indian Navy: An Indian Navy Dornier aircraft carried 60 samples for #COVID19 testing from INS Hansa in Goa to Pune yesterday. The samples were carried by an official from the Goa State Health Department in the plane. pic.twitter.com/cS4djnVtwy
आंध्र प्रदेश सरकार ने डोर टु डोर पेंशन देनी शुरू की
आंध्र प्रदेश सरकार ने अमरावती में डोर टु डोर पेंशन देनी शुरू की. राज्य सरकार का कहना है कि उसने राज्य के 59 लाख पेंशनरों में से अब तक 31 लाख पेंशनरों को पेंशन का भुगतान किया है.
Amaravati: Andhra Pradesh Government has started door to door distribution of welfare pensions from today, amid #CoronaLockdown. The state government says it has paid pensions to 31 lakhs pensioners till now, out of 59 lakhs pensioners in the state. pic.twitter.com/3ZSuOcJQbt
मध्यप्रदेश में कोरोना के 20 नए मामले
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. 20 नए मामले सामने आए है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 86 हो गई है.
कर्नाटक के मैंगलोर में 9 घंटे के लिए लॉकडाउन से राहत, जरूरी सामान खरीदने के लिए निकले लोग
Karnataka: People rushed to buy essentials in parts of Mangaluru after #CoronaLockdown was relaxed for 9 hours (6 am to 3 pm) yesterday. Some people in the city also practiced social distancing by queuing in lines while sitting on chairs. pic.twitter.com/cPQj44h5wz
पुणे में 60 लोगो का क्वारंटाइन किया गया
निजामुद्दीन मरकज से जुड़े 60 लोगो का पुणे में क्वारंटाइन किया गया है. इन सभी के सैम्पल लेकर टेस्ट के लिए भेज दिये गये है. अन्य लोगों की तलाश जारी है. पुणे से लगभग 130 लोग तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे.
Total number of people from Pune who attended event at Nizamuddin Markaz in Delhi, is more than 130, many of them either not in Pune or are untraceable. Search for them is going on: Pune District Collector, Naval Kishore Ram. #COVID19 https://t.co/KnUPxkt7LR
महाराष्ट्र में कोरोना के 18 नए मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. 18 नए मामले सामने आए है. इसके साथ ही राज्य में कुल संख्या 320 हो गई है.
आंध्र प्रदेश सरकार ने वेतन रोकने का आदेश दिया
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए आंध्र प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों, विधायकों और पार्षदों की इस महीने के वेतन को रोकने का आदेश दिया है.
Andhra Pradesh Govt has issued an order deferring salaries of govt employees,in wake of #COVID19 outbreak&nationwide lockdown. The deferment of remuneration includes 100% deferment in respect of CM/Ministers/MLAs/MLCs, Corporations members, elected representatives of local bodies pic.twitter.com/TwSxjCFmxe
कोरोना के सभी 14 टेस्ट निगेटिव आए
गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में किए गए कोरोना के सभी 14 टेस्ट निगेटिव आए. आज और 25 टेस्ट किए जाएंगे.
All the 14 tests conducted at Goa Medical College & Hospital on possibly infected #COVID19 patients have come negative. Today 25 more tests will be conducted: Goa Health Minister Vishwajit Rane. (File pic) #COVID19 pic.twitter.com/sUD6nmC9nY
लॉकडाउन के बावजूद मुंबई की दादर सब्जी मंड़ी में भीड़
महाराष्ट्र में लॉकडाउन के बावजूद आज मुंबई के दादर सब्जी मार्केट इलाके में लोगों की भीड़ दिखी. लोग सोशल डिस्टेंसिग को पूरी तरह से नजरअंदाज करते दिखे. राज्य में अब तक कोरोना के 302 मामले सामने आ चुके हैं.
अयोध्या में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए तैयार किये गये खाने के पैकेट
Ayodhya: Food packets being prepared in a community kitchen for distribution among poor and needy, amid #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/rK6Trb0p14
राजस्थान में जरूरतमंदों को 1500 रूपए मिलेंगे
राजस्थान के CM अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना से उपजे संकट का मुकाबला करने के लिए फैसला लिया गया कि मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारी, कर्मचारियों के मार्च माह के वेतन का हिस्सा स्थगित रहेगा, जरूरतमंदों को 1500 रूपए की अनुग्रह राशि मिलेगी.
अमेरिका के स्टेट सेक्रटरी ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बात की. मुश्किल की इस घड़ी का सामना करने में साथ खड़े रहने की बात कही.
US Secretary of State Michael R. Pompeo spoke with Indian External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar by telephone today regarding coordination of efforts to respond to #COVID19: Morgan Ortagus, Spokesperson for US State Department 1/3 (31.3) pic.twitter.com/iUCv87HjuB
"बहुत, बहुत दर्दनाक दो हफ्ते" की ओर बढ़ रहा अमेरिका
समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चेतावनी दी है कि अमेरिका "बहुत, बहुत दर्दनाक दो हफ्ते" की ओर बढ़ रहा है.
छत्तीसगढ़: क्लास 1 से 9 और 11 के छात्र बिना परीक्षा दिए होंगे प्रोमोट
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, शैक्षणिक सत्र 2019-20 में और कक्षा 9 वीं और कक्षा 11 वीं और कक्षा एक से आठवीं तक पढ़ने वाले छात्रों को बिना परीक्षा दिए अगली क्लास में प्रोमोट करने का फैसला लिया गया है. इसके लिए सीएम भूपेश बघेल ने लोक शिक्षा निदेशक को दी अपनी मंजूरी दी है.
COVID-19: देश में अब तक 1,397 पॉजिटिव मामले, 35 लोगों की मौत
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से बसों में सवार हुए लोगों को चेकअप के लिए विभिन्न अस्पतालों में ले जाया जाएगा
कोरोना वायरस LIVE : ED के अधिकारियों ने एक दिन का वेतन डोनेट किया
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई के तहत PM-CARES फंड में अपने एक दिन का वेतन दिया.
कोरोना वायरस LIVE : हिमाचल में अब तक 3 पॉजिटिव मामले
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक COVID19 के 229 संदिग्ध मामलों की जांच की गई है, जिनमें 222 नमूने नेगेटिव पाए गए हैं और 3 नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं.
निजामुद्दीन मरकज में शामिल 8 विदेशी बिजनौर में मस्जिद से पकड़े गए
दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज सभा में भाग लेने वाले आठ इंडोनेशियाई लोगों को पुलिस ने यूपी के बिजनौर के नगीना इलाके की एक मस्जिद से पकड़ा है. एसपी (ग्रामीण) संजय सिंह ने बताया, "इंडोनेशियाई लोगों को क्वॉरेंटीन में रखा गया है. हमने मस्जिद के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है."
कोरोना वायरस LIVE : JNUEE के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ाई गई
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के कुलपति एम जगदीश कुमार ने बताया है कि जेएनयू प्रवेश परीक्षा (JNUEE) के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी गई है. प्रवेश परीक्षा की नई तारीख के लिए छात्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.
महाराष्ट्र: पालघर में 50 वर्षीय मरीज की मौत
महाराष्ट्र के पालघर में एक 50 वर्षीय COVID19 पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. उन्हें 28 मार्च को पालघर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
कोरोना वायरस LIVE : पाकिस्तान में अब तक 1914 पॉजिटिव मामले, 26 मौतें
31 मार्च तक, पाकिस्तान में COVID19 के 1914 पॉजिटिव मामले सामने आए. इनमें पंजाब में 652, सिंध में 676, खैबर पख्तूनख्वा में 221, बलूचिस्तान में 153, गिलगित-बाल्टिस्तान में 148, इस्लामाबाद में 58 और पीओके में 6 मामले शामिल हैं. पकिस्तान में कोरोनावायरस की वजह से अब तक 26 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
फ्रांस में 24 घंटे में 499 मौतें
फ्रांस के आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोनोवायरस की वजह से 24 घंटे में रिकॉर्ड 499 मौतें हुईं.
विशाखापत्तनम में 4 नए पॉजिटिव केस, निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे
विशाखापत्तनम प्रशासन ने कहा, "विशाखापत्तनम में 4 नए कोरोनोवायरस पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वे दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज सभा में शामिल हुए थे. हम उन अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं जो इस सभा में शामिल हुए." आंध्र प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है.
कोरोना वायरस LIVE : कोलकाता में सेना के 30 अधिकारी और जवान एहतियातन क्वॉरेंटीन में
सेना के सूत्रों के मुताबिक सेना ने एहतियातन 30 अधिकारियों और जवानों को कोलकाता में क्वॉरेंटीन के तहत रखा गया है, क्योंकि वे कर्नल-रैंक आर्मी डॉक्टर के संपर्क में आए थे, जिन्हें COVID19 पॉजिटिव पाया गया है.
दिल्ली पुलिस का दिल्ली सरकार को खत: तबलीगी जमात से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर तबलीगी जमात से जुड़े 157 विदेशी नागरिकों समेत सभी लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है, जिन्होंने निजामुद्दीन में सभा की थी और मौजूदा वक्त में दिल्ली में विभिन्न मस्जिदों और जगहों पर रह रहे हैं.
चीन के चैरिटी संगठनों ने भारत में भिजवाया जरूरी उपकरणों का दूसरा बैच
भारत में चीन के राजदूत सन वेइदोंग ने बताया कि चीनी चैरिटी संगठनों जैक मा और अलीबाबा फ़ाउंडेशन की तरफ से डोनेशन का दूसरा बैच दिल्ली पहुंचा और इसे इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने रिसीव किया है. इनमें सुरक्षात्मक कपड़े, मास्क, श्वासयंत्र और वेंटिलेटर शामिल हैं.
कोरोना वायरस LIVE : दिल्ली: 5 मस्जिदों में मिले निजामुद्दीन मरकज में शामिल रहे 48 विदेशी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 48 विदेशी, जो निजामुद्दीन में मरकज में शामिल हुए थे, उन्हें उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पांच मस्जिदों में पाया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए उनकी सूचना पुलिस द्वारा जिला आयुक्त को दे दी गई है.
अमेरिका में मौतों का आंकड़ा चीन से आगे निकला
समाचार एजेंसी AFP ने जॉन्स हॉपकिन्स के हवाले से बताया है कि अमेरिका कोरोनोवायरस से हुई मौतों का आंकड़ा आधिकारिक रूप से चीन से आगे निकल गया है.
कोरोना वायरस LIVE : पश्चिम बंगाल में एक और मौत, राज्य में अब तक 4 मौतें
Another COVID-19 death in West Bengal, toll in state rises to 4: Officials

अन्य समाचार