बेतिया। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉक डाउन के हालात में भी अन्य प्रदेशों से लोगों के पहुंचने का सिलसिला लगा हुआ है। इस क्रम में अब तक करीब 900 अप्रवासी बिहारी यहां पहुंचे। उनमें 851 लोगों को विभिन्न प्रखंडों के माध्यम से पंचायतों में बने क्वारंटाइन सेंटरों पर भेज दिया गया है। नरकटियागंज में बनाए गए केंद्रों पर मेडिकल चेकअप और खाना खिलाने के बाद उन लोगों को यहां से अनुमंडल क्षेत्र के अन्य प्रखंडों में भेजा जा रहा है। पंचायतों में बनाए गए क्वॉरंटाइन सेंटरों पर इन्हें 14 दिनों तक रखा जाएगा। मंडल मुख्यालय के केंद्र पर एसडीओ चंदन चौहान कैंप कर रहे हैं। उनके साथ डीसीएलआर अजय कुमार सिंह, एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे, बीडीओ राघवेंद्र त्रिपाठी और नगर प्रबंधक विनय रंजन समेत कई कर्मी उपस्थित रहे। बाहर से पहुंचे लोगों को यहां से गौनाहा, मैनाटांड़, सिकटा प्रखंड क्षेत्रों के संबंधित पंचायतों के क्वॉरंटाइन सेंटरों पर भेजा गया, जबकि रेलवे प्रवेशिका प्लस टू विद्यालय के केंद्र पर बुधवार को बाढ़ से केवल 4 लोग पहुंचे है। यहां फिलहाल 59 लोगों को रखा गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र त्रिपाठी ने बताया शेष सभी को बसों से विभिन्न प्रखंडों में भेजा गया है। रेलवे प्रवेशिका केंद्र पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णा कुमारी, एमडीएम समन्वयक सूर्यनारायण समेत कई शिक्षक इस व्यवस्था में लगे रहे।