औरंगाबाद। अंकोढ़ा पंचायत के मुखिया कुणाल प्रताप एवं उनकी स्वयंसेवी टीम द्वारा मंगलवार को राहत सामग्री का वितरण किया गया। राहत सामग्री वितरण के दौरान शहर के पटवा टोली मोहल्ला में राहत सामग्री वितरण किया गया। नवयुवक दुर्गा क्लब पान तांती समाज के कोषाध्यक्ष संदीप कुमार तांती वार्ड पार्षद प्रतिनिधि एवं जदयू नगर अध्यक्ष प्रशांत कुमार, लाल बहादुर प्रजापति सहित ने उपलब्ध कराए गए राहत सामग्री को दो सौ लोगों के बीच वितरित किया। बताया गया कि दिहाड़ी मजदूरी करने वाले गरीबों एवं अन्य गरीबों को 15 से 20 दिनों का राशन सामग्री प्रदान किया गया है, जिसमें 10 किलोग्राम चावल, सवा किलोग्राम दाल, ढाई किलोग्राम आलू, दो बोतल सरसों तेल, एक पैकेट पैकेट नमक का कीट है। इन लोगों ने मुखिया एवं उनकी टीम तथा ओबरा विधायक का आभार जताया है।
लॉकडाउन के दौरान धड़ल्ले से बालू की ढुलाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस