मथुरा। कोरोना वायरस यानि COVID19 जैसी महामारी को लेकर गत 24 मार्च से 14 अप्रैल तक भारत को लॉकडाउन किए जाने के बाद स्थानीय रिर्पोटिंग कृष्णा नगर प्रभारी द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय व्यापार मंडल ने आभार व्यक्त किया है।
व्यापार मंडल ने बताया कि लॉकडाउन के चलते पूरे देश में असुरक्षा का माहौल बन गया है लेकिन ऐसी आपातकालीन स्थिति में भी जान हथेली पर रखकर हमारी सुरक्षा के लिए दूर-दूर तक अपनी सेवा प्रदान कर रहे जनपद मथुरा के कृष्णा नगर चौकी प्रभारी हरेंद्र मलिक के द्वारा हरसंभव मदद की जा रही है।
कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु चौकी प्रभारी द्वारा अपने क्षेत्र में आदेशित कुशल सुरक्षा एवं अधीनस्थों के द्वारा कर्तव्यों के निर्वहन के कारण कृष्णा नगर क्षेत्र में लोगों के सहयोग से जिस सूझबूझ का परिचय दिया जा रहा है उसे से देखते हुए कृष्णा नगर क्षेत्रवासी एवं विभिन्न संगठन के लोग व्यापारी गणों ने चौकी प्रभारी की और उनकी टीम की कार्यशैली की प्रशंसा की।
व्यापार मंडल उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार , योगेन्द्र जी, अमित जी, दिनेश भाटी , प्रवीण भाटी का और पुलिस टीम का आभार व्यक्त करता है। व्यापार मंडल के प्रभारी जितेंद्र प्रजापति, वरिष्ठ व्यापारी नेता नवीन सोनी, वार्ड नंबर 17 के पार्षद प्रदीप अरोड़ा, वार्ड नंबर 34 के पार्षद चंदन आहूजा, प्रकाश अग्रवाल ,आशीष अरोड़ा, शंकरलाल अग्रवाल, भगवान सिंह जादौन, अंकित अग्रवाल, तुषार अरोरा, समस्त व्यापारीगण ने आभार व्यक्त किया।
The post व्यापार मंडल ने की कृष्णानगर पुलिस की प्रशंसा appeared first on namonamo.in.