कोरोना वायरस भारत के ज्यादातर राज्यों में अपना पांव पसार चुका है. बिहार में भी इसका असर दिख रहा है. बिहार में कोरोना वायरस के 23 मरीज संक्रमित हैं बिहार सरकार कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से सक्रिय दिख रही है. बिहार सरकार की सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली निजामुद्दिन के मरकज से आए लोगों की पहचान करनी है. इसको लेकर बिहार सरकार में बैठकों का दौर जारी है.
आपको बता दें कि दिल्ली स्थित मरकज में बिहार से शामिल होने के लिए 81 लोग गए थे जिसमें से अबतक 30 लोगों की पहचान हो पाई है. बाकि 51 लोगों की खोज जारी है. बिहार सरकार के द्वारा जारी किए गए आकड़ों की माने तो इसमें पटना के 17 मुस्लिम शामिल थे. बताया जा रहा है कि इसमें 13 लोग बक्सर के हैं इनकी पहचान की जा चुकी है. कोरोना के कहर के बीच में बिहार सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती इन 51 लोगों की खोज करनी है जो मरकज में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली गए थे और अबवे बिहार में आ गए हैं. बिहार सरकार अब इन की पहचान को लेकर बैठकों का दौर जारी है. इन लोगों की पहचान करने को लेकर बिहार सरकार के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक जारी है.
आपको बता दें कि निजामुद्दीन में शामिल हुए लोगों में अब तक 93 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें से 45 तिमिलनाडु, 9 अंडमान, और 24 केस दिल्ली के हैं. जबकि 303 ऐसे लोग हैं जिनमें कोरोना के लक्षण होने की बात कही जा रही है. ऐसे में मे बिहार से शामिल हुए लोगों को लेकर बिहार सरकार पूरी तरह से परेशान हैं वे हर हाल में उन लोगों को खोजने की कोशिश कर रही है जो इस जमात में शामिल होने के लिए दि्लली गए थे.