Star Wars Actor Andrew Jack dies of COVID-19 at 76: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर दिन पे दिन सभी देशों में बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस से निपटने के लिए सभी देशों की सरकार हर प्रयास कर रही हैं, लेकिन इसके बावजूद अभी तक इसे लेकर किसी तरह की कोई वैक्सीन नहीं बनी है। जहां इस वायरस से अब तक हजारों की संख्या में मौत हो चुकी हैं। वहीं हॉलीवुड के जाने माने स्टार एंड्रयू जैक (Andrew Jack) का मंगल के दिन कोरोनावायरस की वजह से 76 साल की उम्र में निधन हो गया है। एंड्रयू जैक हॉलीवुड की जानी मानी फिल्म 'स्टार वार्स' (Star Wars) का हिस्सा रह चुके थे। Also Read - Corona सर्वाइवर की कहानी सुनाकर रो पड़े Shakti Kapoor, फैन्स को दिया ये खास मैसेज
हाल ही में उनके उनके प्रवक्ता ने ट्वीट करते हुए इस बात जानकारी देते हुए बता है कि एंड्रयू जैक (Andrew Jack) सबसे पुराने हाउसबोट पर रह रहे थे। और वो अपने स्वतंत्र विचारों के लिए जाने जाते थे। साथ ही एंड्रयू अपनी पत्नी गेब्रियल रॉजर्स (Gabrielle Rogers) से बहुत प्यार करते थे। पत्नी गेब्रियल ने पति के निधन की बेहद दुखद खबर को बताने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है ""हमने आज एक आदमी को खो दिया। एंड्रयू जैक को 2 दिन पहले कोरोनोवायरस (Coronavirus) का पता चला था। वह बिना किसी दर्द के थे और शांति से चले गए क्योंकि उन्हें पता था उनका परिवार 'उनके साथ' था।" जैक अभिनेता होने के साथ-साथ एक डायलेक्ट कोच भी थे। Also Read - Coronavirus Lockdown के बीच Suniel Shetty ने बनाया खाना, बीवी ने पकड़ लिया अपना सिर, देखें Video
बता दें, कोरोना वायरस (Coronavirus) की दहशत को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया है। लॉकडाउन के 7 दिन पूरे होने के बाद भी देश में कोरोनावायरस के पीड़ितों की संख्या दिन पे दिन बढ़ती जा रही है। अब तक भारत देश में कोरोना वायरस से जूज रहे लोगों की संख्या 1300 से पार पहुंच चुकी है। Also Read - COVID-19: Kanika Kapoor की चौथी बार पॉजिटीव आई रिपोर्ट तो घरवाले हुए परेशान, हालत को लेकर जताई आशंका