नई दिल्ली टीम डिजिटल। इस वक्त पूरे देश में कोरोना वायरस (Corona virus) से जंग जारी है। ऐसे में पीएम मोदी ने (Pm Narendra Modi) ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि कोरोना संकट से लड़ने के लिए देश को इस वक्त आर्थिक मदद की जरुरत है। मैं चाहता हूं कि सभी एकजुट होकर देश की सहायता के लिए अपना सहयोग दें। जिसके बाद बॉलीवुड (Bollywood) से कई सेलेब्स ने राहत का हाथ आगे बढ़ाया और 'पीएम केयर्स फंड' (pm cares fund) में लाखों-करोड़ों रुपये दान में दिए।
पीएम मोदी ने किया सभी का शुक्रिया अदा वहीं अब पीएम मोदी ने इन सभी सितारों का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया है।
India&dhapos;s stars are playing a starring role even in ensuring the health of the nation. They&dhapos;re playing a leading role in raising awareness as well as in contributing to PM-CARES. Thanks @nanagpatekar, @AjayDevgnFilms, @TheAaryanKartik and @TheShilpaShetty.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'यह सभी सितारे इस वक्त देश के लिए बेहद अहम भूमिका निभा रहे हैं, फिर चाहे बात दान देने की हो या फिर देश में जागरूकता फैलाने की। मैं उनके योगदान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।' बता दें कि पीएम मोदी ने अपने इस ट्वीट में कार्तिक आर्यन (kartik aaryan), नाना पाटेकर (Nana patekar), अजय देवगन (Ajay devgn)और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को टैग किया है।
वहीं दूसरी ट्वीट में उन्होंने बादशाह (badshah), गुरु रंधावा (guru randhawa) और रणवीर शौरी (ranveer shorey) का भी शुक्रिया अदा किया है।
People from all walks of life have contributed to PM-CARES. They have given their hard-earned money to sharpen the fight against COVID-19. I thank @Its_Badshah, @RanvirShorey and @GuruOfficial for contributing to PM-CARES. This will encourage research on defeating Coronavirus.
पीएम मोदी ने कहा है कि 'इन सभी सेलेब्स ने अपनी मेहनत की कमाई को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिए हैं।'
OPD बंद है तो न हों परेशान, टेलीफोन के जरिए मिलेगा इलाज!
अक्षय कुमार ने दिए 25 करोड़ इससे पहले पीएम मोदी ने अभिनेता अक्षय कुमार को धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया था।
This is that time when all that matters is the lives of our people & we need to do anything and everything it takes. I pledge to contribute Rs 25 crores from my savings to PM Modi ji&dhapos;s PM-CARES Fund. Let&dhapos;s save lives, Jaan hai toh jahaan hai: Bollywood Actor Akshay Kumar.#COVID19 https://t.co/HataV5DRqJ pic.twitter.com/lphj3ALysg
बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने 'पीएम केयर्स फंड' में 25 करोड़ रुपये दान में दिए हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनके दरियादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
जानें किसने कितना दिया नाना पाटेकर ने 1 करोड़ रुपये दान में दिए हैं जिसमें से 50 लाख 'पीएम केयर्स फंड' में जाएगा और बाकी के 50 लाख सीएम फंड में दान किए हैं।
कार्तिक आर्यन ने भी एक करोड़ रुपये दान में दिया हैं।
It is the absolute need of the hour to rise together as a Nation. Whatever I am, whatever money I&dhapos;ve earned, is only because of the people of India; and for us I am contributing Rs. 1 crore to the PM-CARES Fund. I URGE all my fellow Indians also to help as much as possible https://t.co/AzTT3lWHtr
वहीं प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने ना सिर्फ 'पीएम केयर्स फंड' में दान दिया है बल्कि और भी कई एसोसिएशन है जिसमें उन्होंने अपना योगदान दिया है जिनमें से एक 'यूनिसेफ' भी है।