कोरोनावायरस की बढ़ती गिनती पर एक सवाल ये भी बार-बार निकल आ रहा है कि लोग इसका टेस्ट नही करवा रहे और अगर करवा भी रहे तो उस रिपोर्ट को आने में देरी लग रही है ऐसे में अब कोरोना की जांच स्ट्रीप तकनीक से हो सकेगी। जिससे 1 से 4 घंटे में इसकी रिपोर्ट भी लोगों को मिल जाएगी।
इस तकनीक को बीएचयू में शोध कर रहीं छात्राओं ने विकसित किया है। छात्राओं की मदद से इसे बनाने वाली डिपार्टमेंट ऑफ मॉलीकुलर एंड ह्यूमन जेनेटिक्स की प्रो. गीता राय का दावा है कि ये जांच की तकनीक बिल्कुल नई है। ये तकनीक डाएरेक्ट वायरस के प्रोटीन की जांच करती है जिससे रिपोर्ट के गलत आने की आशंका नही रहती है।