कोरोना से मरने वालो की संख्या में इटली ने चीन को पछाड़ा ,8,200 से ज्यादा लोगों की मौत

चीन से फैला कोरोना वायरस अब इटली और स्पेन में अपना कहर बरपा रहा है,ताजा जानकारी के अनुसार अकेले इटली में करीब 6,153 संक्रमण के नए मामले देखे गये है, जिसके साथ ही दुनिया भर में कोरोना के पीड़ितों की संख्या 5 लाख के आंकड़े को पार कर गयी है। जानकारों के अनुसार अबतक इटली में करीब करीब 6,153 संक्रमण के नए मामले उजागर उजागर हुए हैं.जिसके बाद अब इटली में कुल 80,539 मामले दर्ज किये गए है , और इटली के संक्रमित लोगों की यह संख्या चीन के बराबर हो गई है। सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी ऑफ़ इटली की एक रिपोर्ट की मने तो गुरुवार को 662 लोगों की और मौत हुई है , जिसके बाद इटली में मरने वालों की संख्या 8 हजार से ऊपर पहुंच गयी है। ताजा जानकरी के अनुसार इटली में करीब 8,215 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है और इस वायरस से मरने वालों की यह सबसे बड़ी संख्या है। इटली के साथ ही स्पेन में भी कोरोना वायरस अपना कहर बरसा रहा है ,यहां इस कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या चीन में हुई मौतों के आंकड़ों को भी पार कर गई है। 2019 दिसंबर में चीन में पैदा हुई यह महामारी आज पूरी दुनिया में फैल चुकी है ,ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वायरस से स्पेन में अब तक 4,365 लोगों की मौत हो चुकी है, और 57,786 मामले सामने आए, जिसमें 7,015 लोग ठीक भी हो चुके हैं, वही चीन में मरने वालों की संख्या 3,291 है। इन रिपोर्ट्स के आधार पर कोरोना से मरने वालों की संख्या में इटली पहले पायदान पर है तो इसके बाद स्पेन और चीन का नंबर है।

अन्य समाचार