भागती-दौड़ती जिंदगी में हर कोई अपनी परेशानियों से काफी परेशान है। कई लोग इन परेशानियों से लड़कर जीत जाते हैं तो कई लोग इन परेशानियों के आगे हिम्मत हार जाते हैं। कुछ इसी तरह का एक मामला बिहार से सामने आया है। जहां एक महिला अपने चार बच्चों के साथ चलती ट्रेन के आगे कूद गई। घटना में महिला समेत उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। जबकि, 3 साल के बच्चे को काफी चोटें आई हैं। बच्चे को गंभीर हालत में पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
ये दर्दनाक घटना पटना से करीब 60 किलोमीटर दूर जहानाबाद में रविवार की सुबह घटी। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया।