कोरोना वायरस ने दुनियाभर के कई बड़े देशों को महामारी के जाल में फंसा दिया है ,चीन के वुहान शहर से शुरू होकर कोरोना वायरस यूरोप, अमेरिका, ब्रिटेन जैसे तमाम बड़े देशों में भी तेजी से जनसख्या को अपना शिकार बना रहा हैं। दुनियाभर के करीब 7 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में है और 33 हजार के आसपास की जान ले चुका है यह वायरस। दुनियाभर में 19 जनवरी तक इस कोरोना से मात्र 100 लोग प्रभावित और 29 मार्च तक इसने खतरनाक रूप लेते हुए 7 लाख से ज्यादा लोगो को अपना शिकार बना लिया है , इन आकड़ो से इसकी घातकता का अंदाजा लगाया जा सकता है यह महामारी कितनी तेजी से बढ़ रही है। दुनिया भर में 19 जनवरी तक कोरोना के मात्र100 मामले सामने आये जिसके बाद 24 जनवरी 1000,31 जनवरी को दस हजार, 6 मार्च को एक लाख, 18 मार्च को दो लाख, 21 मार्च को 3 लाख, 24 मार्च को 4 लाख, 26 मार्च को 5 लाख, 28 मार्च को 6 लाख और 29 मार्च तक 7 लाख ज्यादा लोग कोरोना के संक्रमण में पाए गए है। अकेले इटली में ही इस कोरोना वायरस की वजह से जान गवाने वालो का आंकड़ा 10 हजार के पार हो चुका है ,और वहा इस महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधी को बढ़ाया जा सकता है , इसके साथ ही अमेरिका में भी करीब एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं। कोरोना के कारण फ्रांस में भी अब तक 2300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जो की इटली के बाद सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गयी है, स्पेन में 6 हजार से अधिक लोग कोरोना के कारण मर चुके हैं। कोरोना वायरस के पहले मरीज के तौर पर चीन की 57 साल की एक महिला की पहचान हुई ,जो चीन के वुहान में झींगा बेचती थी, जिसका नाम वेई गुइजियान है।