कनिका कपूर का हुआ पांचवी बार कोरोना टेस्ट, इस बार आया यह रिपोर्ट

बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की कोरोना वायरस की पांचवी टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया है. आपको बता दें कि कोरोना मरीजो को हर 48 घंटे में कोरोना की जांच की जाती है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के इलाज को लेकर उन्हें फिलहाल लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंसटीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती हैं. इसके संस्थान के निदेश ने बताया कि प्रोफेशर आरके धीमान ने बताया कि कोविड-19 के लिए पांचवी बार उनका टेस्ट किया गया था लेकिन इस बार भी कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है.

आपको बता दें कि कनिका कपूर 20 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थी. उसके बाद से उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी. आपको बता दें कि कनिका कपूर लखनऊ में एक समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची थी जहां कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से ल-ड़ कं-प मच गया था. आपको बता दें कि कनिका कपूर कई पार्टीयों में शामिल हुई थी.

आपको बता दें कि इस पार्टी में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, साथ में उनके बेटे दुष्यंत सिंह इस पार्टी में शामिल हुई थी. उसके बाद दुष्यंत सिंह संसद के सत्र में शामिल हुए थे. उसके बाद से दुष्यंत के संपर्क में आने वाले नेताओं को क्वारंटाइन किया गया था. आपको बता दें कि कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से लौटी थी. उसके बाद वह कानपुर और लखनऊ की यात्रा के दौरान उन्हें खांशी और बुखार हो गया था. उसके बाद स कनिका कपूर की मीडिया में सबसे ज्यादा हाय तौवा हुआ था. हालांकि यह अच्छा रहा कि जो भी लोग कनिका के संपर्क में आए वे सभी निगेटिव पाए गए हैं.
स्त्रोतः- https://zeenews.india.com/hindi/entertainment/bollywood/kanika-kapoors-fifth-sample-test-for-covid-19-also-come-out-positive/661475

अन्य समाचार