नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। एक दिन पहले अमेरिकी बाजार (american market) और दुनिया भर के बाजारों (market) में गिरावट दर्ज की गई थी। इसका असर भारत के शेयर बाजार (share market) पर खुलते ही दिखाई देना शुरु हो गया। बाजार लाल निशान के साथ खुला सेंसेक्स और निफ्टी (nifty) पर भारी दबाव के चलते गिरावट दर्ज की जा रही है।
शेयर बाजार में रौनक जारी, सेंसेक्स में 988 अंकों का उछाल और निफ्टी 8980 के पार
36 अंकों की गिरावट के साथ खुला बाजार बुधवार की सुबह लाल निशान पर खुलने के साथ ही बांबे स्टाक एक्सचेंज पर सेंसेक्स 36 अंकों की गिरावट के साथ खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 29505 के स्तर पर खुला। एक दिन पहले बंद होने के वक्त ये 29468.49 पर पहुंच गया था। निफ्टी 8584.10 के स्तर पर खुला। आधे घंटे बाद ही सेंसेक्स 487.03 अंक के साथ 28981.46 पर पहुंचा। निफ्टी 102.6 अंक गिरकर 8495.15 अंकों पर पहुंच चुका है।
लॉकडाउन के दूसरे दिन झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1474 अंकों का उछाल
मंगलवार को धड़ाम हुए थे अमेरीकी बाजार, फिर चढ़ा चीन का शंघाई कंपोजिट गौरतलब है कि अमेरिकी बाजार में डाउ जोंस 410.32 अंक नीचे गिरकर 21,917.20 फ्रांस के CAC 40 में मामूली बढ़त दिखाई दी थी और ये 4,396.12 अंकों पर पहुंच कर बंद हुआ। चीन की तेजी मंगलवार को भी कायम रही और शंघाई कम्पोजिट 19.74 अंक ऊपर उठकर 2,770.04 पर बंद हुआ।
लॉकडाउन: सेंसेक्स 600 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ खुला, बरकरार नहीं रह सकी तेजी
हरे निशान पर रहे बैंक, लाल पर ओएजीसी बुधवार को पावर ग्रिड, ब्रिटानिया, सिप्ला, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी व अल्ट्राटेक सीमेंट हरे निशान पर दिखाई दिए। दूसरी ओर ओएनजीसी, बीपीसीएल, ग्रासिम, कोटक महिंद्रा बैंक, अडाणी पोर्ट्स, एसबीआई, टेक महिंद्रा, रिलायंस और एचसीएल टेक को काफी देर तक लाल निशान पर ही बने देखा गया।