डॉ श्रीनाथ रेड्डी पर आंध्र प्रदेश सरकार ने जताया भरोसा, नियुक्त किये गये स्वास्थ्य सलाहकार

डॉ श्रीनाथ रेड्डी स्वास्थ्य सलाहकार नियुक्त किये गये

हृदय रोग विशेषज्ञ हैं डॉ रेड्डी
AIIMS में विभागाध्यक्ष रह चुके हैं डॉ रेड्डी
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश सरकार ने डॉ श्रीनाथ रेड्डी को स्वास्थ्य सलाहकार रेड्डी नियुक्त किया है। देश में चल रहे कोरोना वायरस के संकट के दौरान उन पर भरोसा जताते हुए उन पर भरोसा जताया है।
आपको बतादें डॉ रेड्डी ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेस AIIMS में हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके अनुभव को देखते हुए आंध्र प्रदेश सरकार ने ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। कार्यभार संभालने के दौरान डॉ रेड्डी ने कहा है कि वो इस कार्यभार के दौरान निशुल्क सेवाएं देंगे और कोई भी वेतन नहीं लेंगे।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिये लगातार केन्द्र और राज्य सरकारें लगातार उपाय करने में लगी हुई हैं । वहीं आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 17 नये कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को चिन्हित किया गया है। इनमें से ज्यादातर वो लोग हैं जो दिल्ली में धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इन 17 लोगों में से दो लोग अनंतपुर जिले के हैं जबकि आठ अन्य प्रकाशम जिले से संबंध रखते हैं। वहीं पांच लोग गुंटूर जिले से हैं । जबकि गोदावरी और कृष्णा जिले से एक-एक लोग हैं।
प्रकाशम जिले में सामने आए 8 नए पाजिटिव मामले, तीन शहरों में रिस्क जोन घोषित
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक इनकी संख्या प्रदेश में 40 हो गयी है। जबकि देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 1,251 हो गयी है। ऐसे में आंध्र प्रदेश सरकार लगातार पूरी कोशिश में है कि कोरोना वायरस से बढ़ रही संख्या को कैसे नियंत्रित किया जाए। इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों को लगातार दिशा निर्देश जारी किये जा रहे है।

अन्य समाचार